
दोपहर में तपन, शाम को आंधी तूफान के साथ हुई बेमौसम बारिश – आंधी-तूफान के कारण कई जगह पेड़ गिरे, घंटों बिन बिजली के रहे नगरवासी
18 अप्रैल 25
ब्यूरो किशोर सिंह राजपूत शाजापुर
शाजापुर। अप्रैल माह में तापमान लगातार बढ़ रह है। तापमान में अचानक हो रही वृद्धि से गुरूवार को मौसम का मिजाज बदला, जिससे तेज हवाएं चलने लगी और कुछ देर बाद गरज-चमक के साथ बारिश हो गई। इस बारिश ने जहां लोगों को गर्मी से फोरी राहत दी। वहीं ये बारिश राहत से ज्यादा आफत साबित हुई। जिसकी वजह से कई जगह टेंट, फ्लैक्स और बैनर उखड़ गए।
गौरतलब है अप्रैल माह के प्रथम सप्ताह से ही गर्मी ने रोद्र रूप धारण कर लिया है। जिसके चलते लगातार तापमान में वृद्धि हो रही है। गुरूवार को भी तापमान 42 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया। लगातार 40 डिग्री से अधिक तापमान होने से उत्तर की ओर नया सिस्टम बना और नगर का मौसम अचानक बदल गया। शाम करीब 4 बजे तक तो आसमान से आग बरस रही थी, लेकिन इसके बाद अचानक तेज हवाएं चलने लगी। कुछ देर बाद देखते ही देखते गरज-चमक के साथ तेज बारिश शुरू हो गई जो करीब आधे घंटे तक जारी रही। जिससे मौसम में ठंडक घुल गई। मौसम विशेषज्ञ सत्येंद्र धनोतिया ने बताया कि शाम 7 बजे तक बारिश का सिस्टम बना हुआ था। इसके बाद अब कोई संभावना नहीं है।
कई स्थानों पर पेड़ हुए धराशायी
तेज आंधी के कारण नगरवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। नगर के हाट मैदान, हाईवे सहित कई स्थानों पर बिजली के तारों पर पेड़ गिरने, डालियां गिरने से नगर की विद्युत व्यवस्था प्रभावित हुई। सूचना मिलने पर विद्युत कंपनी के लोगों ने सुधार कार्य शुरू किया जिन्हें काफी समय तक मशक्कत करना पड़ी और शाम 7 बजे बाद विद्युत व्यवस्था सुचारू हो सकी। मौसम विभाग के अनुसार गुरूवार को नगर का अधिकतम तापमान 42 डिग्री तो रात का तापमान करीब 24 डिग्री दर्ज किया गया। हालांकि शाम को बारिश की वजह से मौसम में ठंडक घुल गई और लोगों को गर्मी से राहत मिली।
सड़क पर गिरे दुकानों के बैनर-फ्लैक्स
केवल हाईवे पर ही नहीं बल्कि नगर के बाजारों में भी कई दुकानों के फ्लैक्स और बैनर भी सड़क पर आ गिरे। आंधी-तुफान की वजह से लोगों को अपनी दुकानो के शटर भी गिराना पड़े। इस दौरान कई लोगों को नुकसान भी उठाना पड़ा।