टॉप न्यूज़

ढोल नगाड़ों के साथ पथ संचलन हुआ सम्पन्न

नितिन दीक्षित, उत्तर प्रदेश संवाद, इटावा

भरथना: कस्वे में बीते बुधवार को शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में ढोल नगाड़ों के बीच राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वाधान में विशाल पथ संचलन का आयोजन किया गया. जिसमे नगर के मोहल्ला मोतीगंज स्थित सरस्वती शिशु मंदिर पाली बम्बा से पथ संचलन प्रारंभ होकर स्वयं सेवक पूर्ण गणवेश के साथ हाथों में लाठी लेकर क्रम वद्ध लाइनों में चलते हुए तिलक रोड होते हुए मुख्य चौराहे पर पहुंचकर प्रमुख मार्गों से होते हुए. ज्योत्री एकेडमी विद्यालय में पहुंचे जहां पर संचलन का समापन हुआ. पथ संचलन के दौरान स्वयं सेवकों के ऊपर फूल वर्षाकर उनका स्वागत किया.

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सभी अनुषांगिक संगठनों – विश्व हिन्दू परिषद्, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् बजरंग दल, भारतीय जनता पार्टी,भारत विकास परिषद् तथा सभी सनातनी बन्धुओं से इस विशाल पथ संचलन को पूर्ण समर्पण भाव से सफल बनाया.

पथ संचलन के दौरान विभाग कार्यवाह शैलेन्द्र तिवारी, अटल भदौरिया, वैभव भदौरिया, राष्ट्रीय स्वयं सेवक जिला कार्यवाह अमित मिश्रा, विभाग प्रचार प्रमुख अश्वनी जी, खंड कार्यवाह देवेश जी, खण्ड संघ चालक उमा शंकर, नगर कार्यवाह गोविन्द, सह नगर कार्यवाह अमन जी, नगर प्रचारक प्रियांशु जी, खंड सम्पर्क प्रमुख प्रदीप जी, जिला प्रचारक शिवम् जी, जिला कार्यवाह बिहारी जी, जिला सह बौद्धिक प्रमुख नागेश्वर जी, जिला सह शारीरिक शिक्षण प्रमुख वेद प्रकाश जी सहित सैकड़ों स्वयं सेवक मौजूद रहे.

Nitin Dixit Etawah Bureau Chief

नितिन दीक्षित भारत संवाद न्यूज़ के इटावा जिले के ब्यूरो चीफ हैं. नितिन दीक्षित वर्तमान में भारत संवाद न्यूज़ ग्रुप के टीवी,वेब सहित भारत संवाद न्यूज़ समूह के सभी प्लेटफॉर्म्स के लिए योगदान दे रहे हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!