दहेज मुक्त विवाह की मिसाल: शगुन में एक रुपया और नारियल लेकर रचाई शादी
रामनवमी के शुभ अवसर पर व्याख्याता चले पुरूषोतम की डगर
उपखंड रियांबड़ी पादु खुर्द,नागौर (राजस्थान)
08 अप्रैल 2025 (मुरलीधर पारीक)
आज हम आपको एक ऐसे विवाह की चर्चा सुनाने जा रहे हैं, जो सुर्खियों में छाई हुई है
इस विवाह ने समाज में एक नई मिसाल कायम की है। इस शादी में दूल्हे ने शगुन के तौर पर सिर्फ एक रुपया और एक नारियल लेकर समाज को दहेज प्रथा के खिलाफ एक मजबूत संदेश दिया है …..
पादु खुर्द निवासी पवन कुमार वैष्णव (व्याख्याता) जिनके पुत्र ची.नवनीत का विवाह कमलेश निवासी पालड़ी (मंडावरा) से दिनांक 6 अप्रैल को सम्पन्न हुआ व्याख्याता पवन कुमार वैष्णव ने सादगीभरा संदेश दिया,यह पहल यह दर्शाती है कि खुशी और संस्कार दिखावे या बड़े खर्चों से नहीं, बल्कि सादगी और सच्ची भावनाओं से जुड़ी इस शादी में वर पक्ष ने दहेज की मांग को पूरी तरह से खारिज कर दिया और शगुन के तौर पर सिर्फ एक रुपया और एक नारियल लिया
व्याख्याता ने बताया कि “हमने दहेज प्रथा को हमेशा से गलत माना है। इसलिए हमने अपनी पुत्र के विवाह में कोई दहेज नहीं लिया और शगुन के तौर पर सिर्फ एक रुपया और एक नारियल लिया।”
दुल्हन के पिता मोतीदास अग्रावत ने बताया, “मुझे बहुत खुशी है कि हमारे समाज में ऐसे समधी प्रवर् हैं जो दहेज प्रथा के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं। मेरे बेटी की शादी में शगुन के रूप में सिर्फ एक रुपया और नारियल लिया गया, यह हमारे समाज के लिए एक बहुत ही अच्छा संदेश है।” यह शादी समाज के लिए एक प्रेरणा है। हमें ऐसे उदाहरणों को प्रोत्साहित करना चाहिए और दहेज प्रथा को जड़ से खत्म करने के लिए काम करना चाहिए ….
भारत संवाद नागौर से (मुरलीधर पारीक