
नितिन दीक्षित, भारत संवाद, इटावा
भरथना: थाना क्षेत्र के एक गाँव में कुटी की मशीन के बटवारे को लेकर दो भाइयों में मारपीट हुई. पीड़ित महिला ने देवर देवरानी के खिलाफ स्थानीय थाने में मामला दर्ज कराया. थाना क्षेत्र के गाँव नगला रता (ढकपुरा) की भावना कुमारी पत्नी जीतेन्द्र कुमार से अपने देवर सतेन्द्र, देवरानी चांदनी पर आरोप लगाया है कि बीते गुरूवार की सुबह नौ बजे मेरे पति व देवर के बीच कुटी मशीन के बटवारे को लेकर विवाद हुआ था जिसमे चंद भले लोगों ने दो हजार रूपए का बटवारा किया था. जिसमे मुझे देवर को एक हजार देने थे जैसे ही मेरे पति घर में पैसे लेने गये तो देवर ने मुझे पकड़कर जमीन पर गिरा दिया. देवरानी ने सर में लोहे की फूंकनी मार दी. जिससे मेरा सर फट गया. थाना पुलिस ने घायल महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजकर जांच शुरू कर दी.