
डॉ. बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर जी की 134वीं जयंती मनाई गई
*आज बहुत खुशी और हर्ष उल्लास का दिन है आज ही के तारीख 14 अप्रैल 1891 में हमारे संविधान निर्माता डॉ बाबासाहेब भीम राव अम्बेडकर जी का प्रकृति जन्म जयंती प्रतिवर्ष के भांति इस वर्ष भी 134 वीं जन्म जयंती दिवस भारत देश में ही नहीं विदेशों में भी हर्ष उल्लास से मनाया गया, भारतीय संविधान के प्रमुख वास्तुकार और स्वतंत्र भारत के पहले कानून मंत्री रहे, हम सभी उनके विरासत का गर्व से सम्मान करते हैं, ऐसे महापुरुष जो एक न्यायवादी, अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ और समाज सुधारक जिन्होंने अछूतों (दलितों) के खिलाफ सामाजिक भेदभाव को खत्म करने एवं महिलाओं और श्रमिकों के अधिकार के लिए अपने पूरा जीवन में समानता की वकालत की और कानून के नज़र में सभी भारतीय नागरिकों के साथ उचित व्यवहार करने पर जोर दिया, समाज के हाशिये पर पड़े वर्गों विशेष कर भारत में दलितों की दुर्दशा की उत्थान के प्रबल समर्थक थे क्योंकि इसका उनपर बचपन से ही प्रभाव था, उन्होंने अपने हितों के लिए लड़ने और समानता के लिए प्रयास करने को प्रेरित करते थे बाबासाहेब ने लड़ते-लड़ते अपनी पुरा जीवन देश के लिए समर्पित किया ऐसे महान पूर्ण आत्मा महापुरुष का आज 14 अप्रैल 2025 को 135 जन्म जयंती (प्रकृति जन्म जयंती दिवस) की शुभ अवसर पर विश्रामपुरी ,बड़ेराजपुर ब्लॉक के सभी समाज के उपस्थित हुए। साथ ही पूर्व विधायक सेवक राम नेताम, सर्व आदिवासी समाज ब्लॉक अध्यक्ष श्रवण मरकाम, सर्व आदिवासी समाज के सभी पदाधिकारी , इंडेन पाण्डे पेट्रोल पंप के मालिक, ST SC ओबीसी समाज के सभी पदाधिकारी उपस्थित हुए ।
सर्व आदिवासी समाज ब्लॉक अध्यक्ष श्रवण मरकाम
— आप सभी समाज से विनम्र आग्रह है कि आप सभी समानता और सामाजिक न्याय, स्थाई विरासत, एक समावेशी और न्यायसंगत समाज को बनाए रखने के लिए अपनी चट्टानी ताकत के साथ एकजुटता से कंधे से कंधे मिलाकर देश में समतामूलक समाज का निर्माण करने में सहयोगी बने
पूर्व विधायक सेवक राम नेताम- शिक्षित बनो संगठित रहो, अन्याय के खिलाफ संघर्ष करों, और अपनी संविधानिक हक़ अधिकारों के लिए संगठित होकर लड़ना सीखो
*जय संविधान