
- ब्यूरो किशोर सिंह राजपूत शाजापुर
करणी सेना परिवार द्वारा अखंड आश्रम पर निराश्रितों को भोजन कराकर मनाया जन्मदिन
करणी सेना परिवार के मीडिया प्रभारी सोनू बना सापखेड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि करणी सेना परिवार के प्रमुख श्री ठा.जीवन सिंह शेरपुर के मार्ग दर्शन में एवं श्री शैलेंद्र सिंह झाला प्रदेश संघठन मंत्री,प्रदेश सचिव एवं पूर्व सरपंच श्री अजीत सिंह खड़ी डोडिया जी के नेतृत्व में करणी सेना परिवार के जिला उपाध्यक्ष श्री देवीसिंह सिंह जी राजपूत का जन्मदिन नाग नागीनी रोड स्थित अखंड आश्रम पर निराश्रितों को भोजन कराकर मनाया गया, आज के इस कार्यक्रम में प्रदेश सचिव अजीत सिंह खड़ी डोडिया,मीडिया प्रभारी सोनू बना सापखेड़ा,तहसील अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह बना,मोहित रंगशाही,दिनेश केलकर ,अजय बना,अजय राजपूत,स्वामिल जी ऋषभ,गोपाल बना आदि करणी सैनिक उपस्थित रहे।