छतरपुर पुलिस के ई-ऑफिस क्रियान्वयन हेतु पुलिस कर्मियों का ऑनलाइन प्रशिक्षण
पुलिस कार्यालय, शाखा, थाना में कार्यरत पुलिसकर्मियों की बनेगी आईडी, पत्राचार होगा ऑनलाइन, समय की होगी बचत
प्रायः सभी पुलिस कार्यालय, शाखा, थाना से संबंधित कार्यालय में पत्र, शिकायत, छुट्टी, अन्य प्रकार के आवेदन, नोट शीट सहित इत्यादि पत्राचार हेतु विशेष वाहक को डाक सहित भेजा जाता था। जिससे कार्य कठिन एवं समय की खपत होती थी, स्टेशनरी, डाक, प्रिंटर और कागज पर खर्च बढ़ता है। कार्य शीघ्र एवं आसानी के साथ हो, पुलिस विभाग में ई ऑफिस के क्रियान्वयन हेतु कार्य किया जा रहे हैं। पत्राचार ई ऑफिस पर ही होगा, भौतिक डाक विशेष स्थिति में ही भेजी जाएगी।
पुलिस महानिदेशक पुलिस मुख्यालय भोपाल की अध्यक्षता में प्रदेश स्तर पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग आयोजित की जा रही है, ई ऑफिस के क्रियान्वयन हेतु दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं।
छतरपुर जिले में ई ऑफिस के क्रियान्वयन हेतु पुलिस अधीक्षक छतरपुर अगम जैन के निर्देशानुसार सभी पुलिस कार्यालय, शाखा, थाना में कार्यरत पुलिसकर्मियों की आईडी बनाई जा रही है। इसके साथ-साथ ऑनलाइन प्रशिक्षण में जिले के पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा ऑनलाइन प्रशिक्षण भी किया जा रहा है।