चंद्रशेखर उद्यान में युवा तुर्क की प्रतिमा का अनावरण, वर्षों पुरानी प्रतीक्षा पूर्ण
बेल्थरा रोड के चंद्रशेखर उद्यान में पूर्व प्रधानमंत्री की प्रतिमा का हुआ अनावरण
बेल्थरा रोड/बलिया
नगर के चंद्रशेखर उद्यान में लंबे समय से प्रतीक्षित पुर्व प्रधानमंत्री स्व० चंद्रशेखर सिंह जी की प्रतिमा का अनावरण पुर्व मंत्री यशवंत सिंह एवं विधान परिषद सदस्य रविशंकर सिंह पप्पू के द्वारा आज संपन्न हुआ
वर्षों पुर्व अपने निर्माण के बाद से ही न सिर्फ़ शहर बेल्थरा रोड के लोग बल्कि आसपास के तमाम आमजन और साथ ही सभी राजनीतिक सामाजिक विचारधाराओं के लोगों कों एक लंबे समय से स्व० चंद्रशेखर जी की स्मृति में बने इस पार्क में जननायक की प्रतिमा की स्थापना का इंतज़ार था लेकिन कतिपय कारणों से यह इंतज़ार लंबा होता रहा
पर अन्ततः आज युवा तुर्क की जयंती के दिन वर्षों पुरानी इस प्रतिक्षा का सुखद् समापन करते हुए मा० विधानपरिषद सदस्य रविशंकर सिंह पप्पू एवं पुर्व मंत्री यशवंत सिंह ने एक भव्य कार्यक्रम में प्रतिमा का अनावरण संपन्न किया ।
अतिथि द्वय ने पहले स्व० चंद्रशेखर जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित किया जिसके बाद विधिवत रूप से प्रतिमा अनावरण का कार्य मुख्य अतिथि रविशंकर सिंह पप्पू, विशिष्ट अतिथि मा० यशवंत सिंह, कार्यक्रम अध्यक्ष ब्लॉक प्रमुख आलोक सिंह एवं कार्यक्रम संयोजक व एमएलसी प्रतिनिधि रविशंकर सिंह पिक्कू के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया ।
बाद में कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए आए हुए वक्ताओं ने जननायक चंद्रशेखर जी के विषय में अपने-अपने विचार और संस्मरण बीच रखें
कार्यक्रम में अपने अभिभाषण के दौरान मुख्य अतिथि रविशंकर सिंह पप्पू अपने बाबा स्वर्गीय चंद्रशेखर सिंह जी को याद करते हुए भावुक हो गए और उन्होंने कहा कि
वहीं विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री यशवंत सिंह ने चंद्रशेखर जी को याद करते हुए अपने वक्तव्य में कहा
“चंद्रशेखर जी अपने समय में जितने तर्कसंगत थे उतने ही उनके विचार आज तर्कसंगत हैं बल्कि अगर सच कहा जाए तो आज के दौर के अनुसार चंद्रशेखर जी के विचारधारा कहीं अधिक न्याय संगत और आवश्यक नज़र आती है”
के साथ ही दलीय सीमाओं से परे हज़ारों की संख्या में सामाजिक राजनीतिक कार्यकर्ता और आमजन अपने प्रिय जननायक के प्रति अपनी श्रद्धा प्रदर्शित करने कार्यक्रम में उपस्थित रहे ।
संचालन पुर्व मंडल अध्यक्ष सुर्यप्रताप सिंह ‘दीपू’ ने किया