
भगवान वर्धमान की निकली शोभायात्रा पूर्व कृषि मंत्री एवं कसरावद विधायक सचिन यादव ने लिया मुनि श्री पूज्य सागर जी महाराज का आशीर्वाद।
रिपोर्ट सुधीर बैसवार
सनावद – भगवान महावीर स्वामी जन्म कल्याणक महोत्सव के अवसर पर गुरु वार रात को बालक वर्धमान एवं उनके माता-पिता की शोभायात्रा निकाली। जहां एक और भगवान महावीर स्वामी के जन्म के अवसर पर त्रिशला नंदन वीर की जय बोलो महावीर की गगन भेदी नारे लगा रहे थे।
समाज प्रवक्ता सन्मति काका ने बताया की गुरुवार रात्री आठ बजे कोर्ट रोड स्थित पवन कुमार विनीश कुमार यश गोधा परिवार के निवास यह शोभायात्रा निकली। जो नगर में मुख्मार्गो से होती हुई नवीन जैन परिशर पहुंची। शोभा यात्रा के दौरान विद्युत लड़ियों से सजी बग्गी में विराजमान बालक वर्धमान सभी के आकर्षण का केंद्र थे। बालक वर्धमान के पिता केरूप में यश गोधा राजा सिद्धार्थ एवं शैली गोधा माता त्रिशला के रूप में पूरे नगर का भ्रमण करवाया। नवीन जैन परिसर में कार्यक्रम की शुरुआत भगवान महावीर स्वामी के चित्र के समक्ष दीप प्रजलंन से हुईं दीप प्रज्वलन पूर्व कृषि मंत्री एवं कसरावद विधायक सचिन यादव नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि इंदर बिरला प्रदेश महामंत्री नरेंद्र पटेल आशीष चौधरी भागचंद जैन विशाल जैन सोनू विशाल सराफ विशाल चौधरी, के द्वारा दीप प्रजलंन के कार्यकम की शुरुवात की गई ।
अगली कड़ी में बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम करने पर उन्हें पुरस्कार वितरित किए गए। बालक वर्धमान को प्रथम पालना झूलने का सौभाग्य सालितकमार भाई प्रफुल्ल कुमार कुंदन केमिस्ट परिवार को प्राप्त हुआ। इस अवसर पर संगीता पटौदी पंकज जटाले प्रांशुल पंचोलिया, प्रशांत चौधरी के द्वारा मंत्र मुक्त कर देने वाले भजनों की प्रस्तुति देकर सभी समाज जनों को भक्ति करने पर मजबूर कर दिया अंत में सभी समाजजनों ने बालक वर्धमान को पालना झुला कर पुण्य अर्जित किया कार्यकम का संचालन प्रशांत चौधरी ने किया । इस अवसर पर सभी समाजजन उपस्थित थे।
*नगर में विराजित मुनिश्री से प्रदेश सरकार के पूर्व कृषि मंत्री एवं विधायक ने चर्चा की*। जहां पर दोनों के बीच करीब 20 मिनट तक धर्म संस्कार और आज बढ़ती पाश्चयात संस्कृति लेकर चर्चा हुई। प्रदेश सरकार के पूर्व कृषि मंत्री एवं कसरावद विधायक सचिन यादव गुरुवार शाम को नगर में आए थे। जहां उन्होंने विराजमान मुनि पूज्य सागर महाराज से मुलाकात की। मुनि श्री और पूर्व मंत्री ने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। जहां मुनि श्री ने कहा कि आज संस्कार पाने के लिए जहां विद्यालय में पहले की तरह शिक्षा की पद्धति होती थी। आज पढ़ाई के जोर से बच्चे भी अभी से आगे की कक्षा के लिए तैयार किया जा रहे हैं। लेकिन संस्कारों में कमी आ रही हैं। अब जरूरी है कि शिक्षा के क्षेत्र में गुरुकुल पद्धति होना जरूरी है। संस्कार को लेकर मुनि श्री ने कहा कि पहले संस्कार और सम्मान दोनों एक साथ मिलते थे। लेकिन जैसे-जैसे सदी आगे बढ़ते जा रही है। वैसे ही सम्मान और संस्कार की व्यक्ति के बीच से कम हो रहे है। बच्चों में आजकल संस्कार और सोशल मीडिया पर खुलेआम अपनी संस्कृति में जो बातों का उल्लेख नहीं है। उसका दिखावा किया जा रहा है। पूर्व कृषि मंत्री यादव ने भी उन्हें धर्म एवं सामाजिक बातों को लेकर चर्चा की। बतादे की मुनि श्री का जन्म स्थल कसरावद क्षेत्र का होने से विधायक यादव का पूर्व से जुड़ाव रहा है। इस दौरान प्रदेशकांग्रेस महामंत्री नरेंद्र पटेल विशालसोनू जैन देवेंद्र काका आशीष चौधरी इंदर बिरला सुनील जैन डीपीएस हेमेंद्र जैन भागचंद जैन गोरु जटाले अक्षय जैन राजेंद्र महावीर मौसम जैन विशाल चौधरी सहित जैन समाजजन एवं कांग्रेस के प्रतिनिधि मौजूद रहे।