
हनुमान जी का चोला वरण कर किया गया आकर्षक श्रृंगार सुबह से शाम जगह-जगह हुए भंडारे के आयोजन त्रिवेणेश्वर महादेव मंदिर मे हनुमान जयंती धूमधाम से मनाई गई
जन्मोत्सव पर होता है प्रतिवर्ष भव्य और विशाल भंडारे का आयोजन हज़ारों की संख्या मे श्रद्धालु पाते हैं भोजन प्रसादी
रिपोर्ट सुधीर बैसवार
सनावद/ प्रभु श्री राम के परम भक्त हनुमान जी के मंदिरों मे उनका जन्मोत्सव उत्सव बड़ी ही धूमधाम से मनाया जा रहा है सुबह से ही हनुमान जी के मंदिरों मे भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली जगह भंडारे का आयोजन भी किया जा रहा है आसपास के क्षेत्रों मे प्रसिद्ध त्रिवेणेश्वर महादेव बाल हनुमान मंदिर मे सुबह से ही आस्था का सैलाब उमड़ने लगा।
यहाँ हनुमान जी के पूजन अर्चन के पश्चात् कन्या भोजन से विशाल एवं भव्य भंडारे का श्री गणेश हुआ त्रिवेणेश्वर महादेव मंदिर के महंत श्री आशीष जोशी ने बताया कि य़ह भंडारा आयोजकों के द्वारा इतना विशाल किया जाता है य़ह भंडारा पिछले कई वर्षों से मोनी बाबा गुफा आश्रम ओंकारेश्वर के ब्रह्मलीन महंत श्री अशोकगिरी महाराज के सानिध्य मे अनवरत चलता आ रहा है हनुमान जी का अभिषेक पूजन कर आकर्षक श्रृंगार किया गया।
विधायक सचिन बिरला,भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष मानसिंह राठौर एवं विधायक प्रतिनिधि लक्ष्मीनारायण पटेल ने माता चौक स्थित हनुमान मंदिर में महाआरती में भाग लिया और हनुमान जी का पूजन किया। विधायक और साथियों ने भक्तों को महाप्रसादी वितरण में सहयोग प्रदान किया। विधायक ने क्षेत्रवासियों को हनुमान जन्मोत्सव की बधाई दी और राष्ट्र की सुख,शांति एवं समृद्धि की कामना की। इस दौरान सैकड़ों हनुमान भक्त उपस्थित थे।
शहर के चांदनीपुरा स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर, सूत मिल के पास, उचिष्ठ गणपति स्थित हनुमान मंदिर, खरगोन रोड मंडी के सामने, त्रिकोण चौराहे पर स्थित हनुमान मंदिर सहित अन्य मंदिरों में सुबह से भक्तों का तांता लगा रहा। सुबह से देर रात धार्मिक आयोजन हुए। बस स्टैंड पर देर शाम तक भंडारा चलता रहा। इसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की। भंडारे में प्रसादी लेने वाले भक्तों को गर्मी ना हो इसके लिए पूरे पांडाल में ड्रिप लाइन से पानी के फव्वारे लगाएं गए थे। भंडारे के पूर्व कन्याओं का पूजन कर भोज कराया गया।
साथ ही पूरे मंदिर परिसर को आकर्षक साजसज्जा से सजाया गया। गुरुवार से यहां पर तीन दिन उत्सव की शुरुआत हुई थी। इसका समापन शनिवार को हुआ। अन्य मंदिरों में श्रीराम धुन, हनुमान चालीसा, रामायण पाठ, सुंदरकांड, भजन कीर्तन सहित अन्य धार्मिक आयोजन हुए।
इसी प्रकार नगर में स्थापित श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर में दो दिनी आयोजन किए गए। शुक्रवार शाम को सिद्धेश्वर मानस मंडल ने सुंदरकांड का पाठ किया। वहीं सुबह 7 बजे भगवान की जन्म आरती की गई। दोपहर 12 बजे गन्ने के रस से अभिषेक किया गया। रात को 8 बजे महाआरती की गई।
हनुमान जी की प्रतिमा का आकर्षक श्रृंगार किया गया।त्रिकोण चौराहे पर स्थित मंदिर में भगवान का सुबह अभिषेक पूजन कर श्रृंगार हुआ। शाम को अन्नकूट प्रसादी बांटी गई। इसी प्रकार खरगोन रोड स्थित हनुमान मंदिर सहित आसपास के पूरे क्षेत्र को केशरिया पताकाओं से सजाया गया जो आकर्षण का केंद्र रहा। मंदिर में आकर्षक विद्युत साजसज्जा की गई। शाम को प्रसादी वितरण हुआ