
भैंसड़ा कला/खुर्द में रूपराजत गौशाला मेंभागवत कथा का किया पोस्टर विमोचन..
अंतराष्ट्रीय कथा व्यास श्यामसुंदर जी महाराज के मुखारविंद से बरसेगा भक्ति रस
भारत संवाद/मुरलीधर पारीक /नागौर
उपखंड रियांबड़ी निकटवर्ती ग्राम भैंसड़ा कला व भैंसड़ा खुर्द की श्री रूप रजत गौशाला में गौ सेवार्थ श्रीमद् भागवत कथा एवं नानी बाई मायरा का पोस्टर विमोचन किया गया।
श्री मद भागवत कथा की भव्य कलश यात्रा 19 अप्रैल 2025 शनिवार प्रात 8:15 बजे चारभुजा मंदिर से प्रारंभ होकर डीजे गाजा बाजा के साथ गौशाला प्रांगण तक पहुंचेगी।
कथा लाइव प्रसारण राज गौ भक्त टीवी जोधपुर पर रहेगा।
गौ भक्त राजेश जोधपुर ने बताया कि रात्रि 8 से 10 बजे नानी बाई का मायरा भी रहेगा अंतर्राष्ट्रीय कथा व्यास श्यामसुंदर महाराज श्री बालाजी वाले के मुखारविंद से कथा का वाचन किया जाएगा उपस्थित गांव के मौजूद लोग सरपंच ठा. अभय सिंह राठौड़,घासी राम नरादनिया, दीनाराम गोरा,रामनिवास ककडावा,मोडाराम प्रजापत,रामदेव रेदास, सोहन नाथ, रामनिवास कमेडिया,राजूराम मेघवाल, चेलाराम मेघवाल, भीरम राम कमेडिया, जवरी लाल बावरी,शिवजी राम रेदास, हरिनाथ,बक्सा राम डांगा, शिवकरण डांगा,कालूराम नरादनिया गौ माता के लिए कथा का बीड़ा उठाया, गांव के युवा टीम द्वारा प्रचार प्रसार किया जा रहे,
भारत संवाद/मुरलीधर पारीक/नागौर