
भाटापारा शहर में सट्टा-पट्टी लिखने वाले 02 आरोपी सटोरिये किए गए गिरफ्तार
संवाददाता/ तिलक राम पटेल
● *भाटापारा शहर में सट्टा-पट्टी लिखने वाले 02 आरोपी सटोरिये किए गए गिरफ्तार
● *आरोपियों में सट्टा खाईवाल आरोपी शेख नाहिल उर्फ साहिल भी गिरफ्तार*
● *आरोपियों को सुहेला चौक के पास भाटापारा में मोबाइल के माध्यम से सट्टा पट्टी लिखते हुए रंगे हांथों किया गया गिरफ्तार*
● *आरोपी सटोरियों से 02 नग मोबाइल एव नगदी रकम ₹3700 किया गया जप्त*
“ऑपरेशन विश्वास” के तहत थाना भाटापारा शहर पुलिस द्वारा अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले असमाजिक तत्वों एवं जुआ, सट्टा जैसे अंवैधानिक कार्यों में लिप्त आरोपियों की धरपकड़ कार्यवाही जारी है। इसी क्रम में *आज दिनांक 18.04.2025 को थाना भाटापारा शहर की पुलिस टीम द्वारा सुहेला चौंक के पास भाटापारा में घेराबंदी कर* मोबाइल के माध्यम से सट्टा खिलाते हुए 01 आरोपी हर्षवर्धन को पकडा गया। प्रकरण में *आरोपी से पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपने मोबाइल के माध्यम से सट्टा खिलाना एवं उक्त सट्टा को खाईवाली के लिए शेख नाहिल उर्फ शेख साहिल को देना बताया गया। कि पूछताछ के आधार पर खाईवाल शेख नाहिल उर्फ शेख साहिल को भी हिरासत में लिया गया।* आरोपियों से 02 नग मोबाइल एवं नगदी रकम ₹3700 जप्त किया गया। आरोपी सटोरियों के विरूद्ध थाना भाटापारा शहर में 07 छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिशेध अधिनियम 2022 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया है। प्रकरण विवेचना में है।
आरोपियों के नाम
1. हर्षवर्धन सेन उम्र 20 साल निवासी मुंशी ईस्माइल वार्ड भाटापारा थाना भाटापारा शहर
2. शेख नाहिल उर्फ शेख साहिल उम्र 23 साल निवासी संत रविदास वार्ड भाटापारा थाना भाटापारा शहर
*भाटापारा शहर में सट्टा-पट्टी लिखने वाले 02 आरोपी सटोरिये किए गए गिरफ्तार*
● *आरोपियों में सट्टा खाईवाल आरोपी शेख नाहिल उर्फ साहिल भी गिरफ्तार*
● *आरोपियों को सुहेला चौक के पास भाटापारा में मोबाइल के माध्यम से सट्टा पट्टी लिखते हुए रंगे हांथों किया गया गिरफ्तार*
● *आरोपी सटोरियों से 02 नग मोबाइल एव नगदी रकम ₹3700 किया गया जप्त*
“ऑपरेशन विश्वास” के तहत थाना भाटापारा शहर पुलिस द्वारा अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले असमाजिक तत्वों एवं जुआ, सट्टा जैसे अंवैधानिक कार्यों में लिप्त आरोपियों की धरपकड़ कार्यवाही जारी है। इसी क्रम में *आज दिनांक 18.04.2025 को थाना भाटापारा शहर की पुलिस टीम द्वारा सुहेला चौंक के पास भाटापारा में घेराबंदी कर* मोबाइल के माध्यम से सट्टा खिलाते हुए 01 आरोपी हर्षवर्धन को पकडा गया। प्रकरण में *आरोपी से पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपने मोबाइल के माध्यम से सट्टा खिलाना एवं उक्त सट्टा को खाईवाली के लिए शेख नाहिल उर्फ शेख साहिल को देना बताया गया। कि पूछताछ के आधार पर खाईवाल शेख नाहिल उर्फ शेख साहिल को भी हिरासत में लिया गया।* आरोपियों से 02 नग मोबाइल एवं नगदी रकम ₹3700 जप्त किया गया। आरोपी सटोरियों के विरूद्ध थाना भाटापारा शहर में 07 छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिशेध अधिनियम 2022 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया है। प्रकरण विवेचना में है।
आरोपियों के नाम
1. हर्षवर्धन सेन उम्र 20 साल निवासी मुंशी ईस्माइल वार्ड भाटापारा थाना भाटापारा शहर
2. शेख नाहिल उर्फ शेख साहिल उम्र 23 साल निवासी संत रविदास वार्ड भाटापारा थाना भाटापारा शहर