Uncategorizedमध्य प्रदेश

भाजपा का गांव चलो,बूथ चलो अभियान

बड़वाह कुलदीप सिंह अरोरा

बड़वाह कुलदीप सिंह अरोरा

भाजपा का गांव चलो,बूथ चलो अभियान,नगर मण्डल अध्यक्ष ने अपनी टीम के साथ मीसाबंदी एवं वरिष्ठ कार्यकर्ताओ का सम्मान किया,घर-घर जाकर गिनाईं सरकार की उपलब्धियां

बड़वाह..भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को गाँव चलो,बूथ चलो अभितान के तहत घर-घर,वार्डो में पहुंच कर दस्तक दी|इस अभियान के तहत मीसाबंदी,कार सेवक,वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का सम्मान भी किया|वही धार्मिक स्थलों की स्वच्छता को लेकर विशेष अभियान चलाया गया|शनिवार को भाजपा नगर मण्डल अध्यक्ष अंकित गुप्ता के नेतृत्व में उनकी टीम सुबह वार्ड क्रमांक 9 पहुंचे|जहा पर कार सेवको का शाल और श्रीफल से सम्मान कर उनके योगदान के प्रति आभार प्रकट किया गया|इस अवसर पर कार सेवक नपाध्यक्ष राकेश गुप्ता,भाजपा जिला महामंत्री महीम ठाकुर,लक्ष्मीचंद अमई,गोविन्द शर्मा,शेलेन्द्र पवार,सुभाष पुराणिक,सुरेन्द्र गुप्ता,संजय जैन सहित अन्य कार सेवको का भाजपा नगर मण्डल टीम ने सम्मान किया|साथ ही मण्डल की टीम ने कारसेवको के साथ फोटो भी केप्चर की|साथ ही कारसेवकों से बात कर उनकी कहानी को सुना|मंडल अध्यक्ष अंकित गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संगठन पर्व के माध्यम से पार्टी केवल संगठन को नहीं,बल्कि समाज के हर वर्ग के सम्मान और सहभागिता के संकल्प को सशक्त बना रही है|वरिष्ठजनों का आशीर्वाद और कार्यकर्ताओं का उत्साह यही दर्शाता है कि भारतीय जनता पार्टी जनसेवा के पथ पर पहले से कहीं अधिक प्रचंड शक्ति के साथ आगे बढ़ रही है|इस अवसर पर पार्षद रजनी भंडारी,पार्षद रूपसिंग रावत,महेंद्रसिंह अमई,रवि एरन,दीपेश विजयवर्गीय,राजू राठौर,मिक्की चौहान,ऋषभ जैन,आशीष अग्रवाल,राहुल वर्मा,गौतम खंडेलवाल,ओमप्रकाश सुरागे,सुरेश वाघे,लाखन गड़गौती,विजय वर्मा सहित भाजपा कार्यकर्ता मोजूद थे|इसके बाद नगर मण्डल की टीम जनसंघ के वरिष्ठ कार्यकर्ता प्यारेलाल प्रजापत,टिकाराम सुरसुद्दे एवं सौभाग्यचंद सुराना के निवास स्थान पर पहुंच कर सम्मान कर उनके पार्टी संगठन में दिए गए योगदान के प्रति आभार व्यक्त किया| इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने उनके साथ फोटो भी लिए|इसके पश्चात कार्यकर्ता वार्ड क्रमांक 7 बूथ क्रमांक 52 पर स्थित आंगनवाड़ी केंद्र पर पहुंचे|कार्यकर्ताओं ने केंद्र पहुंचकर कर केंद्र का निरीक्षण किया एवं छोटे छोटे बच्चों को उपहार एवं चॉकलेट भेंट किए|बच्चों से पूछा कि देश के प्रधानमंत्री कौन है तो सभी ने नरेंद्र मोदी का नाम लिया और कहा की टीवी में उनका नाम सुनते है|सभी कार्यकर्ता समाजसेवी रामचरण लोठ के निवास पर पहुंचे तथा उनकी कुशलक्षेम पूछी|आपातकाल के समय जेल भेजने के उपरांत भी पार्टी का झंडा सदैव बुलंद करने वाले मिसाबंदी वरिष्ठ पत्रकार रामकिशन जायसवाल का उनके विद्यालय जाकर शाल श्रीफल से सम्मानित किया गया|श्री जायसवाल ने भी कार्यकर्ताओं का आभार माना|

कुलदीप सिंह अरोरा

कुलदीप सिंह अरोरा भारत संवाद न्यूज़ के बड़वाह तहसील के संवाददाता हैं.कुलदीप सिंह अरोरा वर्तमान में भारत संवाद न्यूज़ ग्रुप के टीवी,वेब सहित भारत संवाद न्यूज़ समूह के सभी प्लेटफॉर्म्स के लिए योगदान दे रहे हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!