बेमौसम बरसात..कहीं वरदान कहीं नुकसान
पूर्वांचल में मौसम ने अचानक बदली करवट हुई भयंकर बारिश
उत्तर प्रदेश के बलिया मऊ देवरिया गाज़ीपुर सहित पूर्वांचल के अधिकांश जिलों में मौसम ने अचानक करवट बदली और जहां सुबह तक तापमान 40 डिग्री सेल्सियस पहुंचने को आतुर हो रहा था वहीं एकाएक काफी़ तेज़ हवाओं के साथ जोरदार मूसलाधार बारिश होने लगी जो तकरीबन एक से दो घंटे तक लगातार होती रही जिसके कारण अप्रैल के शुरुआती दिनों में ही 40 डिग्री के करीब पहुंच रहे पारे व भीषण गर्मी के कारण परेशान आम जनमानस को जहां गर्मी से राहत मिली वहीं किसानों में इसको लेकर भारी चिंता भी बन गई
खासतौर पर उन किसानों जिनकी फसल या तो खेत में खड़ी है या फिर बोझ खेत में रखें हुए हैं उनके लिए यह बारिश कहीं ना कहीं परेशानी का सबब बनकर बरसी है वहीं नगरीय क्षेत्रों में बरसात के मौसम से पूर्व ही अचानक बरसात हो जाने के कारण कई जगह नाले जाम होने की वजह से पानी के निकासी में कुछ समस्या आई और देर तक नगर में पानी लगा रहा,
कुल मिलाकर बेमौसम की यह बारिश किसी के लिए राहत का वरदान तो किसी के लिए अचानक हुआ नुकसान बनकर बरसी है ।
