
बैंक लोन के नाम पर ठगी के शिकार शिक्षक।
केशकाल के पूर्व विधायक कृष्ण कुमार ध्रुव ने कहा कि सूत्र बताते हैं कि केशकाल क्षेत्र में कार लोन की राशि में से 60 % से अधिक की राशि गिरोह द्वारा रख ली जाती थी कि इसकी पूरी किस्त जमा कर दी जाएगी किन्तु ऐसा नहीं किया अब किस्त की राशि जमा करने का सूचना पत्र आने पर लोन लेने वाले व्यक्ति हतप्रभ है l उनमें से कुछ व्यक्तियों ने जिला आरक्षी अधीक्षक को पत्र देकर सहायता के लिए निवेदन किया है l आश्चर्य का विषय है कि लगभग 89 व्यक्ति इससे प्रभावित हैं तो शेष प्रभावित व्यक्ति शिकायत क्यों नहीं दर्ज करा रहे हैं l अन्याय करने वाला दोषी होता है किंतु नैतिक रूप से अन्याय सहने वाला भी दोषी होता है l उस स्थिति में यह विषय और भी गंभीर हो जाता है जब अन्याय सहने वाला शिक्षा के क्षेत्र से संबंधित हो lयहां प्रश्न यह है कि (1) क्या शिक्षकों ने कार क्रय करने के लिए अनुमति लिया था?(2)क्या विकास खंड शिक्षा अधिकारी ने लोन के कागजात पर हस्ताक्षर किए थे?(3) बैंक के पास लोन देने का आधार क्या था?(4) क्या एक व्यक्ति दो अथवा दो से अधिक बैंक से लोन प्राप्त किया,तो कैसे?(5) इस गिरोह में कौन कौन सम्मिलित हैं?शासjन से अनुरोध है कि इस प्रकरण की सूक्ष्म और उच्च स्तरीय जांच किया जाना चाहिए एवं दोषियों पर अविलम्ब वैधानिक कार्यवाही संस्थित किया जाना चाहिए lकेशकाल के पूर्व विधायक कृष्ण कुमार ध्रुव ने कहा कि सूत्र बताते हैं कि केशकाल क्षेत्र में कार लोन की राशि में से 60 % से अधिक की राशि गिरोह द्वारा रख ली जाती थी कि इसकी पूरी किस्त जमा कर दी जाएगी किन्तु ऐसा नहीं किया अब किस्त की राशि जमा करने का सूचना पत्र आने पर लोन लेने वाले व्यक्ति हतप्रभ है l उनमें से कुछ व्यक्तियों ने जिला आरक्षी अधीक्षक को पत्र देकर सहायता के लिए निवेदन किया है l आश्चर्य का विषय है कि लगभग 89 व्यक्ति इससे प्रभावित हैं तो शेष प्रभावित व्यक्ति शिकायत क्यों नहीं दर्ज करा रहे हैं l अन्याय करने वाला दोषी होता है किंतु नैतिक रूप से अन्याय सहने वाला भी दोषी होता है l उस स्थिति में यह विषय और भी गंभीर हो जाता है जब अन्याय सहने वाला शिक्षा के क्षेत्र से संबंधित हो lयहां प्रश्न यह है कि (1) क्या शिक्षकों ने कार क्रय करने के लिए अनुमति लिया था?(2)क्या विकास खंड शिक्षा अधिकारी ने लोन के कागजात पर हस्ताक्षर किए थे?(3) बैंक के पास लोन देने का आधार क्या था?(4) क्या एक व्यक्ति दो अथवा दो से अधिक बैंक से लोन प्राप्त किया,तो कैसे?(5) इस गिरोह में कौन कौन सम्मिलित हैं?शासjन से अनुरोध है कि इस प्रकरण की सूक्ष्म और उच्च स्तरीय जांच किया जाना चाहिए एवं दोषियों पर अविलम्ब वैधानिक कार्यवाही संस्थित किया जाना चाहिए l