E-Paperhttps://bharatsamvadtv.live/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gifUncategorized

बड़वाह पुलिस की बड़ी कार्यवाही: 242 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

बड़वाह कुलदीप सिंह अरोरा

बड़वाह, 11 अप्रैल 2025 – बड़वाह थाना पुलिस ने अवैध शराब के परिवहन पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस एवं वन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा की गई घेराबंदी में आरोपी को 242 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ पकड़ा गया। जब्त की गई शराब की अनुमानित कीमत ₹48,400/- है, वहीं परिवहन में प्रयुक्त पल्सर मोटरसाइकिल (क्रमांक MP09VW5147) की कीमत लगभग ₹80,000/- आंकी गई है।

घटना का विवरण:,

दिनांक 11.04.2025 को थाना बड़वाह को सूचना प्राप्त हुई कि सुलगांव की ओर से एक व्यक्ति अवैध शराब लेकर मोटरसाइकिल से गुजरने वाला है। सूचना पर तत्परता से कार्यवाही करते हुए पुलिस व वन विभाग की संयुक्त टीम ने चोरल नदी के पुल के पास घेराबंदी कर निगरानी शुरू की।

 

कुछ देर बाद, ग्राम सुलगांव की ओर से एक व्यक्ति पल्सर मोटरसाइकिल पर बोरियां बाँधे हुए आता दिखाई दिया। पुलिस टीम ने तत्काल घेराबंदी कर उसे रोका। पूछताछ में उसने अपना नाम मोहन पिता रायसिंह अजनारे (आयु 24 वर्ष), निवासी ग्राम मठ पलासिया बताया।

तलाशी के दौरान उसकी मोटरसाइकिल पर तीन बोरियों में भरी कुल 242 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद हुई –

रबर ट्यूब में 140 लीटर

प्लास्टिक पन्नियों में 60 लीटर

छोटी बोरी में 42 लीटर

आरोपी वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने में असमर्थ रहा, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने विधिसम्मत कार्रवाई करते हुए आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 194/25, धारा 34(2) मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी है। आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार आरोपी का पूर्व में भी आपराधिक रिकार्ड रहा है।

गिरफ्तार आरोपी का विवरण:

1. मोहन पिता रायसिंह अजनारे, उम्र 24 वर्ष, निवासी ग्राम मठ पलासिया।

2. कार्यवाही में सम्मिलित टीम:

यह कार्यवाही अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) बड़वाह श्रीमती अर्चना रावत के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी निरीक्षक बलरामसिंह राठौर के नेतृत्व में की गई। पुलिस टीम में उनि मोहरसिंह बघेल, सउनि कमलसिंह कुशवाह, आरक्षक दीपक तोमर, शिवेन्द्र राजावत, राहुल गुर्जर, अमर कुशवाह, रोहित कुशवाह, दिलीप पाटीदार तथा वन विभाग के रेंजर श्री डी.एस. राठौर, उपवन क्षेत्रपाल हरेसिंह सिसोदिया, नरेन्द्रसिंह मंडलोई सहित अन्य अधिकारी एवं स्टाफ शामिल रहे।

Sudhir Baiswar

सुधीर बैसवार भारत संवाद न्यूज़ के सनावद तहसील के संवाददाता हैं. सुधीर बैसवार वर्तमान में भारत संवाद न्यूज़ ग्रुप के टीवी,वेब सहित भारत संवाद न्यूज़ समूह के सभी प्लेटफॉर्म्स के लिए योगदान दे रहे हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!