
बाबा साहब जैसे ज्ञानी महापुरूष अनेकों पीड़ियों बाद जन्म लेते है -डा० हरीशंकर पटेल
नितिन दीक्षित, भारत संवाद, इटावा
इटावा।भारत सरकार में मंत्री ,अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष, माननीय अनुप्रिया पटेल जी के निर्देशन में अपना दल (एस) इटावा के द्वारा जन – जन के नायक भारतरत्न बाबा साहाब भीमराव अम्बेडकर जी की चित्र में माल्यापर्ण एवं पुष्पांजलि कर बडें हर्षो उल्लास के साथ जन्म जयन्ती जनपद – इटावा में फर्रुखाबाद हाइवे के नीचे मनायी गयी।मुख्य अतिथि के रूप अपना दल (एस) के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य डॉ हरिशंकर पटेल रहें तथा अपना दल (एस) , इटावा के एससीएसटी मंच के का०जिलाध्यक्ष- रविन्द्र जाटव के सहयोग से जन्म जयन्ती में मनायी गयी।डा० हरीशंकर पटेल – राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य -अपना दल (एस) ने बाबा साहब भीमराव आंबेडकर द्वारा किये गये कार्यो पर प्रकाश डालते हुए कहां कि ऐसे ज्ञानी महापुरूष अनेकों पीड़ियों बाद जन्म लेते है हमें उनके बताये रास्ते पर चलना चाहिए।अपना दल (एस) , इटावा के का० जिला उपाध्यक्ष – हरिओम चौहान ,का० जिला महासचिव – राजेश पटेल , एससीएसटी मंच के का०जिलाध्यक्ष- रविन्द्र जाटव और का० जिला सचिव – डॉ पंकज सविता ने बाबा सहाब के ऊपर अपने – अपने विचार व्यक्त किए। बाबा सहाब की जन्म जयन्ती को सफल बनाने में अपना दल (एस) इटावा के डॉ जसवीर सिंह – महासचिव एससीएसटी मंच ,राहुल श्रीवास्तव (जौनी) – का जिला कार्यकारिणी सदस्य, सतेन्द्र सिंह जाटव ,अंकित सिंह आजाद ,मिलन साहिल जाटव ,महेंद्र सिंह जाटव , गौर जाटव ,ऊषादेवी ,राजकुमारी ,अनीता जाटव आदि का सराहनीय योगदान रहा।