
बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती पर देश ने किया नमन
भाजपा मंडल थांवला द्वारा बाडी घाटी अर्पित की पुष्पांजलि
भारत संवाद/मुरलीधर पारीक /नागौर
थांवला 14 अप्रैल 2025 को भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती मनाई गई संविधान निर्माता, समाज सुधारक और समता के प्रबल समर्थक बाबा साहब को देश भर में श्रद्धांजलि अर्पित की जा रही है। विभिन्न शहरों में कार्यक्रमों, रैलियों और सांस्कृतिक आयोजनों के माध्यम से उनके योगदान को याद किया गया।
बाडी घाटी शिवमन्दिर बिनजपुरा बाडी (टांडा ) में कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यकर्ताओं और आमजनों द्वारा बाबा साहब की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। मुख्य वक्ता के रूप में जिला उपाध्यक्ष हैमराज दिवाकर जिला,मंहामत्री रामकिशोर पंचारीया एवं जिला मंत्री शिवदेशवाल ने प्रकाश डाला ओर कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ताओं द्वारा मिठाई विवरण की गई
इस अवसर पर थांवला मंडल के मंडल अध्यक्ष ब्रजराज सिंह लखावत , भाजपा जिला महामंत्री रामकिशोर जी पंचारिया, जिला उपाध्यक्ष हेमराज जी दिवाकर, जिला मंत्री शिव देशवाल , मंडल कार्यक्रम संयोजक जसाराम गुर्जर सुदवाड़ सहसयोजक शंकरलाल बंजारा, पंचायत समिति सदस्य गोपाल सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष कैलाश जी कुमावत, बाड़ीघाटी चेयरमेन देवाराम गुर्जर, पूर्व मंडल अध्यक्ष हरसौर बलवीर सिंह, सुरेश रावत, चीताराम रेदास , सम्पतराज गुर्जर, चेन सिंह डोडियाना , सुखराम रावत, गोपाल बंजारा, गोपाल गुर्जर देवगढ़, दीपक चौधरी सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे कार्यक्रम मे मार्शल आर्ट की बेहतरीन खिलाडी भार्गवी चौधरी का बेहतरीन खेल के लिये माला एव साफा पहनाकर स्वागत किया गया अनुसुचित जाति के होनहार बालको का माला पहनाकर स्वागत किया गया
कार्यक्रम मे सामाजिक कार्यकर्ता राजेश जैन ने बाबासाहब भीमराव अम्बेडकर जी की जीवनी पर एक कविता प्रस्तुत की गई इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष ब्रजराज सिंह लखावत ने कहा, “डॉ. अंबेडकर का जीवन समानता और न्याय की लड़ाई का प्रतीक है। उनका संविधान आज भी हमें एकजुट और सशक्त बनाता है।”डॉ. अंबेडकर की जयंती न केवल उनके बलिदानों को याद करने का अवसर है, बल्कि उनके समावेशी और प्रगतिशील भारत के दृष्टिकोण को साकार करने कीप्रतिबद्धता भी है।
भारत संवाद/मुरलीधर पारीक/थांवला