Uncategorized

बाबा भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा को स्थापित करने को लेकर हुआ विवाद

नगर परिषद राजस्व एवं पुलिस प्रशासन मूर्ति को स्थापित करने की पूर्ण स्वीकृति नही मिलने के कारण थाने के सामने स्थापित नही करने दे रहा

हरपालपुर नगर मे रविवार दोपहर दो बजे करीब दो सैकड़ा महिला पुरुष बाबा भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा को लेकर बहुजन समाज एवं भीम आर्मी के नेतृत्व मे गीता अहिरवार पूर्व जनपद सदस्य के द्वारा सैकड़ो कार्यकर्ताओं को लेकर थाने में लेकर पहुँचने से असमंजस की स्थिति निर्मित हो गई । राजस्व की ओर से तहसीलदार रंजना यादव नगर परिषद सीएमओ महादेव अवस्थी एवं नगर निरीक्षक पुष्पक शर्मा द्वारा भीम आर्मी एवं बहुजन समाज पार्टी के सदस्यों को समझाने में लगे रहे कि बिना परमिशन के बाबा भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति को थाने के सामने लगाना उचित नहीं है जबकि भीम आर्मी एवं बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष डी डी अहिरवार मूर्ति को वहां से उठाने को तैयार नहीं थे। बहुजन समाज पार्टी और भीम आर्मी के सदस्य मूर्ति को थाने के सामने विवादास्पद पार्क से हटाने को तैयार नहीं थे। लगभग शाम 6:00 बजे तक राजस्व पुलिस एवं नगर परिषद भीम आर्मी और बहुजन समाज पार्टी के सदस्यों को समझाने में लगे रहा जब बात नहीं बनी तो एसडीएम और एसडीओपी हरपालपुर थाने में आए।
रविवार दोपहर 2:00 अचानक बाबा भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति को रखे जाने और अचानक भीम आर्मी और बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियो द्वारा मूर्ति को थाने के सामने विवादास्पद पार्क में रखें जाने के लिए खड़ा रहा। लेकिन विवादास्पद स्थिति देर शाम तक बनी रही।
भीम आर्मी के सदस्यों एवं बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष डीडी अहिरवार पूर्व जिला अध्यक्ष केडी अहिरवार अजाक्स छतरपुर पूर्व जिला अध्यक्ष भीम आर्मी गजेंद्र अहिरवार प्रशासन से मूर्ति को अपने पजेशन में लेने के लिए कह रहे थे लेकिन प्रशासनिक अधिकारी बाबा साहब की मूर्ति को थाने में रखने के लिए तैयार नहीं थे। भीम आर्मी के प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल वर्मा का कहना है कि मैंने प्रशासन से मांग रखी है कि मुझे कल बाबा साहब की जयंती मनाने की मूर्ति को पार्क में रखने की मोहलत दी जाए अथवा यदि पार्क विवादित स्थिति में है तो हमें स्थगन आदेश दिया जाए और आगामी आदेश तक मूर्ति को यथावत पार्क में रखे रहने दिया जाए

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!