अंतर्राष्ट्रीय जाट दिवस के उपलक्ष्य में निःशुल्क फिल्म दिखाई जाएगी
बड़वाह कुलदीप सिंह अरोरा
बड़वाह अंतर्राष्ट्रीय जाट दिवस के उपलक्ष्य में 13अप्रैल रविवार को राष्ट्रीय जाट महासभा भारत के नेतृत्व में वाहन रैली सुबह 9 बजे तेजाजी मंदिर प्रांगण काटकूट से ममता टॉकिज बड़वाह तक निकाली जाएगी।जाट समाज अध्यक्ष काटकूट चिंताराम जाट बाबूलाल सारण संतोष जाट राम जाट अशोक जाट रामबाबू रामेश्वर इग्निया ने बताया कि सुप्रसिद्ध फिल्म अभिनेता सन्नी देओल की फिल्म “जाट” का शो 12 से 3 बजे तक दिखाया जायेगा। उसके पूर्व चाय, नाश्ता, पेट्रोल व फिल्म टिकिट राष्ट्रीय जाट महासभा भारत की ओर से निःशुल्क है।
*एक शो निःशुल्क फिल्म दिखाई जाएगी।*
जाट समाज अध्यक्ष काटकूट चिंताराम जाट ने कहा कि फिल्म जाट समाज के सभी वर्गों को देखनी चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि यह समाज के लिए गौरव की बात है कि इस फ़िल्म में जाट समाज के साहस -पराक्रम को दर्शाया गया है। इस फिल्म के डायरेक्टर और फिल्म के सभी कलाकार बधाई के पात्र हैं। बड़वाह शहर की ममता टॉकीज सिनेमा के एक शो में जाट समाज के सैकड़ों लोगों को निःशुल्क फिल्म दिखाई जाएगी।