अम्बेडकर जयंती पखवाड़ा के तहत आयोजित हुआ व्याख्यान कार्यक्रम आयोजित
*संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की 134 वीं जयंती साप्ताहिक पखवाड़ा के रूप में मनाया * *जन अभियान परिषद् द्वारा बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती पर व्याख्यान कार्यक्रम संपन्न* *शिक्षा वो शेरनी का दूध है जो पियेगा वो दहाडेगा* मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग मध्य प्रदेश शासन विकास खण्ड मंडला जिला मंडला द्वारा संविधान निर्माता बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की जन्म जयंती पर विकासखंड स्तरीय व्याख्यान कार्यक्रम रानी दुर्गावती महाविद्यालय मंडला में आयोजित किया गया सर्वप्रथम मंचासीन अतिथियों द्वारा बाबा साहब अंबेडकर जी की छायाचित्र पर मलयार्पण कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया कार्यक्रम की भूमिका रखते हुए मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री राजेन्द्र चौधरी जी ने कहा कि बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी की जयंती जो हर साल 14 अप्रैल को मनाई जाती है, बाबा साहब के जीवन, उनके योगदान और उनके विचारों को याद करने का दिन है। यह दिन सामाजिक न्याय, समानता और मानव अधिकारों के लिए उनके समर्पण को भी दर्शाता है। यह हमें बाबा साहब के संघर्षों और उनकी दूरदर्शिता की याद दिलाता है। इसी तारतम्य में कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि राजेंद्र सिंह धुर्वे सरपंच ग्राम पंचायत पौड़ी महाराजपुर ने कहा बाबा साहब को भारतीय संविधान का जनक माना जाता है। उन्होंने संविधान सभा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और संविधान के निर्माण में अपना अमूल्य योगदान दिया। उनकी दूरदर्शिता और सामाजिक न्याय की भावना ने भारत को एक आधुनिक, लोकतांत्रिक और समतावादी राष्ट्र बनाने में मदद की इसी कड़ी में सुश्री वंदना तेकाम सामाजिक कार्यकर्ता ने अपने उद्बोधन में कहा कि बाबा साहब दलितों, महिलाओं और पिछड़े वर्गों के अधिकारों के लिए एक महान योद्धा थे। उन्होंने जातिवाद, भेदभाव और सामाजिक असमानता के खिलाफ आवाज उठाई और इन मुद्दों को दूर करने के लिए संघर्ष किया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष श्री गजेन्द्र गुप्ता जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि बाबा साहब के विचारों और उनके संघर्षों से प्रेरणा लेने और सामाजिक न्याय, समानता और मानव अधिकारों के लिए काम करने के लिए प्रेरित करती है। यह हमें बाबा साहब के संदेश को याद रखने का भी अवसर देती है: "शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करो।" इसी क्रम में राजकुमारी पन्द्रो, राजेंद्र सिंगौर ,योगेन परमार ने अपने अपने विचार व्यक्त किए।बाबा साहब की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित संपूर्ण व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन विकासखंड समन्वयक श्री संतोष कुमार झारिया के मार्गदर्शन में हुआ कार्यक्रम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए जन अभियान परिषद् के जिला कार्यालय के कर्मचारी गण राकेश चोरनेले,शाशि भूषण सिंह, बसंत नागेश्वर एवं मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के परामर्शदाता श्री संतोष कुमार रजक, सुभाष वंशकार,अंजय विश्वकर्मा, श्रीमती दीपा श्रीवास, एमएसडब्ल्यू बीएसडब्ल्यू के छात्र-छात्राओं एवं जन अभियान परिषद् द्वारा चयनित नवांकुर संस्था के प्रतिनिधि, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के प्रतिनिधियों की उपस्थिति रही कार्यक्रम का संपूर्ण संचालन आशीष नामदेव जी द्वारा किया गया एवं अंत में संपूर्ण अतिथियों का आभार परामर्शदाता श्रीमति रागिनी हरदहा द्वारा किया गया।