
आश्रम पद्धति प्रवेश परीक्षा में तीन छात्रों का हुआ चयन
छात्रों की इस सफलता पर अभिभावकों ने जताई खुशी, विद्यालय परिवार को दिया धन्यवाद
नितिन दीक्षित, भारत संवाद,इटावा
भरथना: उच्च प्राथमिक विद्यालय बिबौली के तीन छात्रों ने अपनी मेहनत और लगन से राजकीय आश्रम पद्धति प्रवेश परीक्षा में कक्षा 9 में चयनित होकर विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। ग्राम आलमपुर निवासी पुत्र कुमार ने प्रथम रैंक तथा सारन निवासी समसपुर ने चौथी रैंक प्राप्त कर राजकीय आश्रम पद्धति काँधनी में चयनित हुए। तथा समसपुर गांव के रिंकू का चयन राजकीय आश्रम पद्धति नगला हीरालाल में हुया है।
इस वर्ष पूर्व में इस विद्यालय से इन बच्चों सहित सात छात्रों ने राष्ट्रीय मीन्स-कम-मेरीट छात्रवृत्ति परीक्षा (NMMS) में सफलता प्राप्त की है।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक योगेश चंद्र एवं शिक्षक ऋषभ त्रिवेदी, चंद्रपाल , अमित सेंगर, सत्यपाल, विश्वास चौबे ने छात्रों की इस उपलब्धि पर हर्ष जताया और कहा कि यह सफलता उनकी कड़ी मेहनत और शिक्षकों के मार्गदर्शन का परिणाम है। विद्यालय प्रबंध समिति ने चयनित छात्रों को शुभकामनाएं दीं और भविष्य में इसी तरह उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।
छात्रों की इस सफलता पर उनके अभिभावकों ने भी खुशी जताई और विद्यालय परिवार को धन्यवाद दिया। शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने इसे विद्यालय की गुणवत्ता शिक्षा का प्रमाण बताते हुए अन्य छात्रों को भी इससे प्रेरणा लेने की अपील की।