
नितिन दीक्षित, भारत संवाद, इटावा
भरथना: कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत गाँव नगला मुलू बिबौली में बीते मंगलवार की देर रात उस समय हडकम्प मच गया. जब घर के बरामदे में सो रहे एक युवक की गोली मारकर ह्त्या कर दी गयी. घटना की जानकारी होते ही परिजनों में चीखपुकार के साथ कोहराम मच गया. जिसके बाद पुलिस को घटना से अवगत कराया गया. सूचना पर पहुंची पुलिस तथा फोरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल करने के बाद शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
गाँव नगला मुलू, बिबौली निवासी लाल सिंह पुत्र सुरेश चन्द्र उम्र 26 वर्ष मंगलवार की देर रात अपने घर के बरामदे से तख़्त पर सो रहा था. देर रात लगभग एक बजे अज्ञात बदमाशों ने सिर में गोली मार दी. गोली सिर के आर पार हो गयी. गोली चलने की आवाज सुनकर अंदर कमरे में सो रहा मृतक का छोटा भाई जब बाहर आया. तो उसने अपनी दादी को जगाते हुए भाई की तरफ देखा तो चीख पुकार के साथ परिजनों को पुकारने लगा. चीख पुकार सुन दूसरे घर में सो रहे परिजन घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़े. लाल सिंह को मृत अवस्था में पडा देख परिजनों में चीख पुकार के साथ कोहराम मच गया. परिजनों द्वारा स्थानीय पुलिस को उक्त घटना की सूचना दी गयी.
वहीं मृतक की माँ सुनीता देवी ने कार्यवाही की मांग करते हुए गाँव के ही एक नामजद पर आरोप लगाया है कि जमीनी विवाद को लेकर गाँव के ही एक नामजद से रंजिश चली आ रही है जिसको लेकर मेरे बेटे की गोली मारकर हत्या की गयी है. मेरा बेटा लाल सिंह एक कम्पनी में काम करता है. रोज की भांति हम सब खाना खाकर लेट गये थे. जिसके बाद देर रात लगभग एक मेरे छोटे ने गोली चलने की आवाज सुनी और जब वह बाहर आया तब घटना की जानकारी हुई. जिसके बाद दूसरे घर में सो रहे हम सब परिजन घटना स्थल पर पहुंचे. साथ ही हमलावर मेरे बेटे की हत्या करने के बाद उसके दोनों फोन भी अपने साथ ले गये है.
सूचना मिलने के बाद जिले के वरिष्ठ पुलिस संजय कुमार वर्मा ने देर रात ही घटना स्थल पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया. साथ ही मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस तथा फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्रित कर शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. वहीँ मृतक के परिजनों द्वारा थाना पुलिस को लिखित तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की है. साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
मृतक अपने परिवार में बड़ा पुत्र था. जो कि परिवार में एक मात्र कमाने वाला सदस्य था. मृतक के पिता मेहनत मजदूरी करते है. मृतक अपने पीछे अपने माता पिता समेत छोटे भाई सिंटू, तथा छोटी बहन रिंकी समेत तमाम परिवारीजनों को रोता बिलखता छोड़ गया है।