जनसंपर्क कार्यालय गुना
गुना कलेक्टर श्री किशोर कुमार कन्याल ने जनसुनवाई में सुनी आमजनों की समस्याएँ, अधिकारियों को निराकरण के दिये निर्देश
गुना कलेक्टर श्री किशोर कुमार कन्याल ने जनसुनवाई में सुनी आमजनों की समस्याएँ, अधिकारियों को निराकरण के दिये निर्देश
जिला कलेक्ट्रेट में आज जनसुनवाई का आयोजन किया गया। इस दौरान कलेक्टर श्री किशोर कुमार कन्याल द्वारा विभिन्न नागरिकों से चर्चा कर उनकी समस्याओं को जाना एवं उनके निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। आज इस दौरान नागरिकों की विभिन्न समस्याओं से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री अखिलेश जैन, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभिषेक दुबे, संयुक्त कलेक्टर श्री संजीव खेमरिया, अनुविभागीय अधिकारी गुना श्रीमति शिवानी पाण्डेय सहित विभिन्न जिला अधिकारीगण उपस्थित रहे।
जनसुनवाई कक्ष में आज जनसुनवाई के दौरान इस कलेक्टर श्री किशोर कुमार कन्याल ने आवेदकों से चर्चा कर उनसे संबंधित समस्याओं के आवेदन लिए, साथ ही उनके समुचित निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। आज जनसुनवाई के दौरान समग्र आइडी, राशन कार्ड, पेंशन, कब्जा दिलाने, नामांतरण एवं विद्युत संबंधी विभिन्न मुद्दों पर नागरिकों द्वारा अपने आवेदन दिए गये। इस दौरान विभिन्न आवेदकों द्वारा अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किये गये। जिनके निर्धारित समयावधि में निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये गये।
रेडक्रॉस के माध्यम से प्रदान की गयी आर्थिक सहायता राशि के चैक
आज जनसुनवाई के दौरान विभिन्न आर्थिक सहायता राशि से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए, जिनके संबंध में त्वरित निराकरण करते हुए कलेक्टर श्री कन्याल द्वारा रेडक्रॉस के माध्यम से सहायता राशि के चैक संबंधितों को दिये। जिनमें राजू पूत्र विशाल सिंह मीना निवासी ग्राम पटोंदी तहसील चांचौड़ा जिला गुना को उनकी बहन की बीमारी का इलाज कराने के लिये तथा ताराबाई अहिरवार निवासी श्रीराम कालोनी गुना को उनके पति के इलाज के लिए 10-10 हजार रूपये की सहायता राशि के चैक रेडक्रॉस के माध्यम से संबंधित आवेदकों को दिये।