
बस्ती से बड़ी खबर।
बस्ती एंटी करप्शन की टीम ने कर्मचारी को किया गिरफ्तार।
22 हज़ार की रिश्वत लेते हुए टीम ने किया रंगे हाथो गिरफ्तार।
भूलेख कार्यालय मे तैनात कर्मचारी अभिनव को एंटी करप्शन की टीम ने किया गिरफ्तार।
टीम आरोपी कर्मचारी अभिनव को गिरफ्तार कर ले गयी कोतवाली।
सूत्रों के अनुसार कई दिनों से ट्रैप कर रही थी एंटी करप्शन की टीम।
शिकायत के बाद पहुंची थी एन्टी करप्शन की टीम ने
भानपुर तहसील में तैनात थे अभिनव भुलेख में किया गया था अटैच।
बस्ती कोतवाली मे दर्ज हो रहा मुकदमा।