Uncategorized

*समाजसेवी अभिषेक यादव ने मनाया अपना जन्मदिन*

शिव कांत पाल

कानपुर देहात मैंथा तहसील के अंतर्गत संग्रामपुर गांव के अभिषेक यादव ने अपना जन्मदिन बहुत धूम धाम से मनाया । अभिषेक का बहुत ही संघर्षपूर्ण जीवन रहा है । अभिषेक कभी दूसरे के यहां पे दो हजार महीने की नौकरी करते थे । कहते है न कि सफलता एक दिन कदम चूम लेती है । अभिषेक के भी साथ कुछ ऐसा ही हुआ अभिषेक यादव मेहनत करते गए और आज हेल्थ पैथोलॉजी के डायरेक्टर हो गए है । हम लोगों को अभिषेक से सीखना चाहिए। की मेहनत करने के बाद सफलता कैसे मिलती है । अभिषेक को जब अपने बीते दिन याद आ जाते है तो उनके आंखों में आंसु निकल आते है । अभिषेक यादव हमेशा लोगों के दिल पे राज किया है । अभिषेक के बर्थडे पे विकास यादव( सब मोह माया है), गोविंद यादव, आशीष पाल डॉक्टर संदीप पाल,रोहित पाल, आदि लोग मौजूद रहे।।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!