
ब्यूरो किशोर सिंह राजपूत
9981757273
शाजापुर, गलत जानकारी देने पर अनुविभागीय अधिकारी शाजापुर सुश्री मनीषा वास्कले ने ग्राम बावल्याखेड़ी मौजा पटवारी धर्मेन्द्र मकवाना को तत्काल प्रभाव से विगत 28 मार्च को निलंबित किया गया है। उल्लेखनीय है कि ग्राम बावल्याखेड़ी के एक कृषक द्वारा जनसुनवाई में कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना को ग्राम बावल्याखेड़ी खाता क्रमांक 01 एवं 02 की कुल भूमि रकबा 3.79 हेक्टेयर के भूमि स्वामी द्वारा गलत बटवारा संबंधी शिकायत करते हुए बताया कि उसे फौत बताकर धोखे से बटवारा किया गया है।