Uncategorized

थाना लालघाटी पुलिस द्वारा अवैध हथियार व जिंदा कारतूस के साथ एक व्यक्ति को किया गया गिरफ्तार*

ब्यूरो किशोर सिंह राजपूत शाजापुर

9981757273

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय शाजापुर श्री यशपाल सिंह राजपूत द्वारा जिले में अवेध हथियारो की रोकथाम के लिए सभी राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारी को निर्देशित किया हुआ है। इसी तारतम्य में दिनांक 06.04.25 को थाना परिसर लालघाटी पर एक गंभीर अपराध को घटित होने से पहले पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की गई।

दिनांक 06.04.25 को थाना परिसर में पैसो के लैन देन को लेकर कुछ लोग विवाद कर रहे थे। दौराने विवाद धर्मेन्द जाट पिता मनोहर जाट निवासी लोंदिया का कह रहा था कि मैं कृष्णपाल राजपुट को बंदूक से फोड़ दूंगा। बाद दोनों पक्षों को पुलिस द्वारा समझाया गया। जाते समय आरोपी धर्मेन्द जाट पिता मनोहर जाट निवासी लोदिया अपनी मोटर सायकल क्रमांक UP50P1279 पर एक सफेद रंग का झोला जो गाडी पर टंगा हुआ था जिसको पुलिस द्वारा शंका के आधार पर चेक किया गया । जिसको चैक करते झोले में एक 12 बोर का देशी कट्टा एवं 05 जिंदा कारतूस मिले जिहे विधिवत जप्त किया गया। आरोपी धर्मेन्द्र जाट से लायसेंस के संबंध में पुछताछ करते नही होना बताया। जिस पर थाना लालघाटी पर धारा 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। आरोपी धर्मेन्द्र जाट से कट्टा एवं कारतूस कहा से खरीदे गए है, के संबंध मे पूछताछ जारी है।

 

सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरी० अर्जुन सिंह मुजाल्दे, उनि हेमंत पटेल, प्रआर प्रमोद नागर, प्रआर मुकेश पटेल, प्रआर जितेंद्र यादव, आर० निलेश नागवंशी, आर० जसवंत जाटव, आर० सीताराम पाटीदार की सराहनीय भूमिका रही

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!