30 अप्रैल तक सभी राशन हितग्राहियों की शतप्रतिशत ई-केवायसी कराएं: कलेक्टर कलेक्टर ने ग्रामों और वार्डों में कैम्प लगाकर ई-केवायसी कराने के दिए निर्देश
एसडीएम को कैम्पों के ड्यूटी आदेश जारी करने एवं मॉनिटरिंग करने के निर्देश उपार्जन के लिए किसानों को स्लॉट बुकिंग कराने के लिए करें जागरूक
कलेक्टर पार्थ जैसवाल ने कलेक्ट्रेट कक्ष से वीसी के माध्यम से खाद्यान्न पर्ची के सभी पात्र हितग्राहियों की ई-केवासयी कराने के संबंध में समीक्षा की। वीसी के माध्यम से सभी एसडीएम, तहसीलदार, जनपद सीईओ एवं निकायों के सीएमओ सहित संबंधित अधिकारी जुड़े रहे।
कलेक्टर श्री जैसवाल ने निर्देश दिए कि जिले में निःशुल्क राशन प्राप्त कर रहे शेष हितग्राहियों की परिवार के सभी सदस्यों की प्राथमिकता से ई-केवायसी कराएं। उन्होंने कहा कि इस कार्य को कैम्प लगाकर 30 अप्रैल तक शतप्रतिशत कराएं। ई-केवायसी नही होने की दशा में हितग्राही मई माह से राशन से वंचित हो जाएगा। कलेक्टर ने एसडीएम को विशेष रूप से निर्देश दिए कि पंचायत एवं वार्ड स्तर पर 12 अप्रैल से लगने वाले कैम्पों के ड्यूटी आदेश जारी करें और कार्य प्रगति की सतत् मॉनिटरिंग करें। उन्होंने कहा सचिव, वार्ड प्रभारी एवं राशन विक्रेताओं की संयुक्त बैठक कर इनकी ड्यूटी कैम्पों में लगाएं। कलेक्टर ने एसडीएम और खाद्य अधिकारी को प्रतिदिन की प्रोग्रेस रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा 30 अप्रैल तक कार्य पूर्ण नही होने पर संबंधित पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
*एसडीएम को उपार्जन केन्द्रों का निरीक्षण करने के निर्देश*
कलेक्टर ने उपार्जन केन्द्रों के संचालन के संबंध में समीक्षा करते हुए एसडीएम को केन्द्रों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए। साथ ही बारदाना आदि व्यवस्थाए सुनिश्चित होने की जांच करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा जो केन्द्र शुरू नही हुए हैं उनकी स्थिति की जानकारी लें। साथ ही कृषकों को स्लॉट बुकिंग के संबंध में फोकस करते हुए प्रेरित करें। एसडीएम को केन्द्र प्रभारियों, कॉपरेटिव बैंक प्रबंधक प्रशासकों और किसान संगठनों के साथ बैठक कर स्लॉट बुकिंग केेे लिए मंडियों का निरीक्षण करते हुए किसानों को जागरूक करने एवं स्लॉट बुकिंग में प्रगति के संबंध में समीक्षा करने के निर्देश दिए गए।