
ब्यूरो किशोर सिंह राजपूत शाजापुर
छात्र नेता मध्य प्रदेश के छात्र छात्रों की बुलंद आवास अमन पटवारी जी शाजापुर जिले के कालापीपल जामनेर शुजालपुर अकोदिया में नगर आगमन हुआ ग्राम जामनेर में आयोजित विवाह सम्मेलन में सम्मिलित हुए कालापीपल में NSUI टीम द्वारा भव्य स्वागत किया गया पूर्व विधायक कार्यालय पर कांग्रेस जनों के द्वारा पुष्प माला से स्वागत किया गया अंबेडकर जयंती के अवसर पर अंबेडकर प्रतिमा पर कालापीपल में माल अर्पण किया कालापीपल में छात्र नेता दिव्यांश पाहुजा के निज निवास पर सभी साई NSUI कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और सभी को बेहतर भविष्य की शुभकामनाएं दी इसी के साथ शुजालपुर NSUI द्वारा भव्य स्वागत किया गया अकोदिया NSUI द्वारा भव्य स्वागत किया जाए
अमन पटवारी ने बोला छात्र सेवा ही देश की सेवा है पढ़ेगा इंडिया जभी तो बढ़ेगा इंडिया वहां पर मौजूद रहे दिव्यांश पाहुजा मुकेश कारपेंटर राजू नायक कुमकुम शर्मा सनी शर्मा हरीश ठाकुर वैभव तिवारी सचिन मेवाड़ा डाबड़ी सरपंच प्रतिनिधि आकाश राजपूत हेमंत नगर बनवारी राजपूत दिग्विजय मंडलोई लक्ष्य राज पटेल शहर कांग्रेस अध्यक्ष धीरज सोनी जनपद प्रतिनिधि भोजराज जी पवार आदि समस्त कांग्रेस जन एवं NSUI कार्यकर्ता मौजूद रहे