
मण्डला- 148 वीं वाहिनी पुलिस लाइन मण्डला के मुख्यालय प्रांगण में 09 अप्रैल को ‘शौर्य दिवस‘ समारोह पूर्वक मनाया गया सर्वप्रथम शहीदो को श्रद्धांजली अर्पित करते हुए उन्हे सलामी दी गयी। इस अवसर पर श्री विक्रांत सारंगपाणि कमाण्डेंट द्वारा मण्डला जिला के निवासी शहीद सिपाही हल्कू राम परते के परिवारजनो को सम्मानित किया गया साथ ही वाहिनी के वीरता पदक से अलंकृत निरीक्षक जमाल अहमद तथा उपनिरीक्षक पिंजारे जहाॅगीर को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर श्री विक्रांत सारंगपाणि कमाण्डेंट द्वारा वाहिनी के अधिकारियों जवानों एवं उनके परिवारजनों को ‘शौर्य दिवस‘ की शुभकामनायें दी गई।
आज के ही दिन 09 अप्रैल 1965 को भारत-पाकिस्तान के सीमा पर रन आॅफ कच्छ (गुजरात) में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की द्वितीय वाहिनी की एक छोटी सी टुकडी के द्वारा पाकिस्तानी सेना के ब्रिगेड के हमले को विफल कर उनके 34 जवानों को मार गिराया एवं चार को जीवित पकड़ लिया गया था। इस युद्ध में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के 08 जवाने ने राष्ट्र की रक्षा में अपने प्राणो को न्यौछावर कर दिया था। केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की इस टुकड़ी द्वारा रण के क्षेत्र में दिखाये गये अदम्य साहस और शौर्य की याद में प्रतिवर्ष 09 अप्रैल को ‘शौर्य दिवस‘ के रूप में मनाया जाता है ।
इस अवसर पर वाहिनी मुख्यालय में खेल-कूद प्रतियोगिता एवं बडा खाना का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में श्री अमित मिश्रा द्वितीय कमान अधिकारी, श्री रत्नेश कुमार सिंह द्वितीय कमान अधिकारी, श्री अरूण कुमार सिंह, उप कमाण्डेन्ट श्री मनोरंजन कुमार उप कमाण्डेन्ट एवं डाॅ0 भाग्यलक्ष्मी एस. चिकित्सा अधिकारी एवं वाहिनी के अधीनस्थ अधिकारी एवं जवान उपस्थित रहे।