
यूफोरियल यूथ सोसाइटी द्वारा मां कलावती पी .जी कॉलेज में रक्तदान शिविर आयोजित
लखनऊ संवाददाता अमित चावला
मां कलावती पी.जी. कॉलेज, मंगरौरा, पट्टी में यूफोरियल यूथ सोसाइटी और रक्त संकल्प संस्था के तत्वावधान में एक भव्य रक्तदान शिविर एवं रक्त जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य रक्तदान के महत्व को जन-जन तक पहुंचाना और अधिक से अधिक लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित करना था।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा रक्त जांच की गई, जिससे उपस्थित लोगों को अपने स्वास्थ्य की स्थिति के बारे में जागरूकता मिली। साथ ही, अनेक युवाओं ने स्वेच्छा से रक्तदान कर समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को निभाया।
कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने रक्तदान से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला और बताया कि एक यूनिट रक्तदान से तीन लोगों की जान बचाई जा सकती है। रक्तदान न केवल दूसरों की जिंदगी बचाता है, बल्कि यह रक्तदाता के स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी होता है।
यूफोरियल यूथ सोसाइटी के पदाधिकारियों ने बताया कि उनका मुख्य उद्देश्य रक्तदान को एक सामाजिक आंदोलन बनाना है, जिससे कोई भी जरूरतमंद रक्त की कमी के कारण अपनी जान न गंवाए। उन्होंने सभी से अपील की कि रक्तदान को अपनी नियमित दिनचर्या का हिस्सा बनाएं और इसे एक सामाजिक कर्तव्य समझें।
इस शिविर् मे विद्यालय की प्रिंसिपल डॉक्टर रेखा सिंह ,यूफोरियल यूथ सोसायटी के फाउंडर देवेश जयशवाल ,रोली प्रजापति, धीरेंद्र सिंह , मनीष का भी सहयोग रहा इसके अलावा अन्य सदस्य भी शामिल रहे|
कॉलेज प्रशासन ने भी इस पहल की सराहना की और भविष्य में ऐसे आयोजनों के लिए पूर्ण समर्थन देने का आश्वासन दिया। इस सफल आयोजन के लिए यूफोरियल यूथ सोसाइटी की पूरी टीम, रक्तदाताओं एवं आयोजकों को बधाई दी गई।