
सुप्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य विनय शर्मा “डिसरप्टर ऑफ द ईयर” पुरस्कार से सम्मानित
रिपोर्ट सुधीर बैसवार
सनावद / सामाजिक संस्था समृद्धि फाउंडेशन इंडिया की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और निमाड़क्षेत्र की सुप्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य विनय शर्मा को इंदौर की सामाजिक संस्था इरूफ कम्युनिटी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में विधायक गोलू शुक्ला ने “डिसरप्टर ऑफ द ईयर” पुरस्कार से सम्मानित किया। ज्योतिषाचार्य शर्मा ने प्रतिष्ठित पुरस्कार हासिल कर सनावद नगर का नाम रौशन किया है। शर्मा की उपलब्धि पर दुर्गावाहिनी की सहसंयोजिका उमा बैसवार,ऋतु जैन, खुश्बू पंडित,कशिश सावनेर,साक्षी बैसवार ने हर्ष व्यक्त किया है। उल्लेखनीय है कि नर्मदा ज्योति परामर्श केंद्र की संचालिका विनय शर्मा कानूनगो द्वारा ज्योतिष ज्ञान के माध्यम से देश और विदेशों में निवासरत भारतीयों का कैरियर,विवाह और व्यवसाय आदि मुद्दों पर सफलतापूर्वक मार्गदर्शन कर सकारात्मक परिवर्तन लाने का कार्य किया है।