E-Paperhttps://bharatsamvadtv.live/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gifUncategorized

सनावद पुलिस द्वारा अवैध शराब परिवहन करने वालों को किया गया गिरफ्तार अवैध शराब का कारोबारी चढा पुलिस के हत्थे

अपराधी से कुल 51.960 बल्क लीटर अवैध शराब एवं एक मोटरसायकल की गई बरामद  जप्त मश्रुका कुल किमती 79600/- रुपये

रिपोर्ट सुधीर बैसवार 

सनावद/पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इंदौर (ग्रामीण) श्री अनुराग एवं पुलिस उप. महानिरीक्षक निमाड रेंज खरगोन श्री सिद्धार्ध बहुगुणा द्वारा अवैध शराब के परिवहन पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देशों के परिपालन मे पुलिस अधीक्षक खरगोन श्री धर्मराज मीना एवं अति पुलिस अधीक्षक श्री मनोहरसिंह बारिया (देहात) के मार्गदर्शन में जिले के समस्त अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) व समस्त थाना प्रभारियों को प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। इसी तारतम्य में थाना सनावद अंतर्गत पुनासा रोड़ फारेस्ट डिपो के पास में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बड़वाह के निर्देशन मे सनावद थाना प्रभारी के नेतृत्व मे पुलिस टीम अवैध रूप से शराब का परिवहन करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही की गई है।

 दिनांक 07.03.25 को कस्बा भ्रमण के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि सुलगाँव तरफ से एक मोटर सायकिल पर दो व्यक्ति शराब लेकर सनावद की ओर आ रहे है, सूचना पर मुखबिर के बताये अनुसार पुनासा रोड फाँरेस्ट डिपो के सामने रोड पर खडे होकर सुलगाँव की तरफ से आने वाहनो पर नजर रखते थोडी देर बाद मुखबिर के बताये हुलिये की मोटर सायकिल पर बैठे दो व्यक्ति आते दिखे जिन्होने बीच मे एक हरे रंग का झोला रखा था जिन्हे रोका गया वह पंचानो व फोर्स के समक्ष दोनो व्यक्तियो को मोटर सायकिल से नीचे उतरवाकर मोटर सायकिल पर रखे झोले को खुलवाकर चैक करते झोले में शराब रखी हुयी पायी गई जिसे चैक करने पर हरे रंग के झोले में 02 पेटी देशी मदिरा प्लेन, 02 पेटी पावर कुल बीयर की कैन, एक पेटी पावर10000 बीयर बाटल, एवं 12 क्वाटर रायल स्टेज व्हिसकी कुल शराब 51.96 बल्क लीटर कीमती 19600/- एवं एक लाल रंग की मोटर सायकिल हीरो होण्डा पेशन प्रो क्रमांक RJ-20-AS-4007, एक मोबाईल रीयलमी कम्पनी का हल्के नीले रंग का मोडल 10 pro+ कुल मश्रुका कीमती करीबन 79600/- रुपये की आरोपी दीपक पिता रमेश चावडा उम्र 29 साल निवासी बीड थाना मूदी जिला खण्डवा एवं राहुल पिता जगदीश बामनिया उम्र 19 साल निवासी चिकढालिया थाना नर्मदा नगर जिला खण्डवा के कब्जे से जप्त कि जाकर थाना सनावद पर अपराध क्रमांक-82/25 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया जाकर शराब के परिवहन के संबंघ में पुछताछ की जा रही है ।

गिरफ्तार आरोपी का नाम:-

1. दीपक पिता रमेश चावडा उम्र 29 साल निवासी बीड थाना मूदी जिला खण्डवा

2. राहुल पिता जगदीश बामनिया उम्र 19 साल निवासी चिकढालिया थाना नर्मदा नगर जिला खण्डवा

जप्त संपत्ती का विवरण

02 पेटी देशी मदिरा प्लेन, 02 पेटी पावर कुल बीयर की कैन, एक पेटी पावर10000 बीयर बाटल, एवं 12 क्वाटर रायल स्टेज व्हिसकी कुल शराब 51.96 बल्क लीटर एवं एक लाल रंग की मोटर सायकिल हीरो होण्डा पेशन प्रो क्रमांक RJ-20-AS-4007, एक मोबाईल रीयलमी कम्पनी का हल्के नीले रंग का मोडल 10 pro+ कुल मश्रुका कीमती करीबन 79600/- रुपये।

उक्त कार्यवाही में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग खरगोन श्रीमती अर्चना रावत , थाना प्रभारी श्री रामेश्वर ठाकुर के नेतृत्व सउनि शिवप्रसाद वर्मा, प्रआऱ.940 रविन्द्र चौहान,आर.887 लोकेन्द्र, आर.103 श्रीकृष्ण बिर्ला, आर.1012 सुमीत,आर.745 अजयसिहं एवं आर.चालक 07 इसराम का विशेष योगदान रहा।

Sudhir Baiswar

सुधीर बैसवार भारत संवाद न्यूज़ के सनावद तहसील के संवाददाता हैं. सुधीर बैसवार वर्तमान में भारत संवाद न्यूज़ ग्रुप के टीवी,वेब सहित भारत संवाद न्यूज़ समूह के सभी प्लेटफॉर्म्स के लिए योगदान दे रहे हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!