
सनावद प्रेस क्लब एसोसिएशन ने थाना प्रभारी को ज्ञापन सौपकर सुलगाव शराब दुकान के ठेकेदार पर प्रकरण दर्ज कर उसका आगामी ठेका निरस्तीकरण कि मांग की
अवैध तरीके शराब परिवहन करवा रहे ठेकेदार ने पत्रकार को दी थी जान से मारने की धमकी वीडियो मे ठेकेदार कह रहा हैं कि गाड़ी चढ़ा देना था
रिपोर्ट सुधीर बैसवार
सनावद/य़ह मामला आबकारी वृत्त सनावद के अंतर्गत आने वाले ग्राम अंजरुद का है जहां दिनाँक 5 मार्च 2025 के दिन सूलगांव (खंडवा)के देशी-विदेशी मदिरा के ठेकेदार. मनोज जायसवाल और पत्रकार के बीच शराब के अवैध परिवहन को लेकर तीखी बहस हो गई थी
जिसमें पत्रकार को ठकेदार द्वारा गाड़ी चढ़ा कर जान से मारने की खुलेआम धमकी दी जा रही है जब कि य़ह क्षेत्र उसका नहीं है और वह अपनी सुलगाव देशी-विदेशी मदिरा दुकान से तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर मे कई महीनों से ग्राम खंगवाडा-अजंरुद होते हुए अवैध परिवहन के माध्यम से शराब पहुँचा रहा है वहीं तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर मे पूर्व से ही शराब की खुली बिक्री पर प्रतिबंध लगा हुआ है
और यह ठेकेदार अपने आदमियों से वहाँ अवैध रूप से शराब का कारोबार कर रहा है जबकि आबकारी वृत्त पूनासा और सनावद दोनों आंखे मूँदे बैठे अवैध परिवहन की आवाजाही को देखकर मूकदर्शक बने रहने के साथ किसी भी प्रकार की कोई भी कार्यवाही नहीं कर पाना कई सवालों जन्म दे रहा है
आज इसी सन्दर्भ आज प्रेस क्लब के सदस्यों ने थाना प्रभारी रामेश्वर ठाकुर को अपना ज्ञापन सौपा और जिसमें हाल ही अवैध परिवहन कर रहे उसके कर्मचारियों पर तो कार्यवाही की गई और मुख्य आरोपी मनोज जायसवाल को छोड दिया गया प्रेस क्लब ने अपने ज्ञापन में य़ह मांग की है कि सुलगाव के ठेकेदार मनोज जायसवाल पर उक्त मामले प्रकरण दर्ज कर उसका आगामी ठेका निरस्त किया जावे।
अब ऐसे य़ह सवाल उठता है कि माननीय मुख्यमंत्री महोदय के द्वारा तीर्थ स्थलों मे पूर्ण रूप से शराब पर प्रतिबंध लगाने का जो आदेश जारी हुआ है जो वित्तीय वर्ष 1 अप्रेल से लागू होगा क्या उस पर य़ह अधिकारी अमल कर सकेंगे।