
सीहोर रेलवे स्टेशन पर विट्ठलेश सेवा समिति द्वारा नि:शुल्क भोजन प्रसादी वितरण जारी
धीरज साहू की रिपोर्ट
सीहोर। रुद्राक्ष महोत्सव के अवसर पर विट्ठलेश सेवा समिति (नगर इकाई) द्वारा बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सीहोर के रेलवे स्टेशन पर नि:शुल्क भोजन प्रसादी वितरण सेवा निरंतर जारी है। समिति के सेवा भाव को देखते हुए श्रद्धालु हृदय से
धन्यवाद ज्ञापित कर रहे हैं इस पुनीत कार्य में समिति के संरक्षक एवं विधायक सुदेश राय एवं समाजसेवी श्रीमती अरुणा राय ने स्वयं उपस्थिति दर्ज कराई। उन्होंने श्रद्धालुओं को अपने हाथों से भोजन प्रसादी वितरित कर सेवा कार्य में योगदान दिया। साथ ही समिति के नगर इकाई अध्यक्ष सुरेश साबू,शैलेश अग्रवाल,अनिल राय,मिंटू अग्रवाल,राम मित्तल,ब्रज खत्री,मोहन राठौर,दीपक शर्मा कल्लू शर्मा,अनुराग शर्मा,बिल्लू समाधिया,एवं नगर इकाई की महिला मंडल की पूरी टीम भी सेवा कार्य में सक्रिय रही सीहोर में सात दिवसीय शिव पुराण कथा का आयोजन हो रहा है प्रतिदिन गरमा गरम भोजन का वितरण नगर इकाई द्वारा किया जा रहा है समिति के सदस्यों ने बताया कि यह सेवा महोत्सव की समाप्ति तक निरंतर जारी रहेगी। श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए समिति के कार्यकर्ता दिन-रात सेवाभाव से जुटे हुए हैं।