
निमाड़ की धरा पर जन्मे मुनि पूज्य सागर जी महाराज का मंगल प्रवेश कल
रिपोर्ट सुधीर बैसवार
सनावद/ निमाड़ की माटी के लाल आचार्य श्री 108 अभिनंदन सागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य मुनि श्री पूज्य सागर जी महाराज का भव्य नगर मंगल प्रवेश कल दिनांक 18 मार्च को। प्रातः 8 बजे ओंकारेश्वर रोड रेल्वे गेट से सनावद नगर में होगा।
समाज प्रवक्ता सन्मति जैन काका ने बताया की मुनि श्री की मंगल आगवानी कल प्रातः रेल्वे गेट पर सभी समाजजन करेंगे । सभी समाजजन मुनि श्री के साथ जूलूस के रूप में नगर के सभी जैन मंदिरों के दर्शन कर श्री दिगंबर पार्श्वनाथ बड़ा मंदिर जी में दर्शन कर मंदिर के सामने स्थित आचार्य शांति सागर वर्धमान देशना संत निलय में पहुंचेंगे जहां जुलुश समाप्त होकर सभा के रूप में परिवर्तित होगा जहां मुनि श्री मंच पर विराजित होगे तत्पश्चात छोटे बच्चों के द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया जाएगा एवं मुनि श्री के पाद प्रक्षालन शास्त्र भेंट किया जाएगा एवं मुनि श्री की दिव्य देशना होगी। कार्यक्रम पश्चात मुनि श्री की आहार चर्या संपन्न होगी एवं शाम को गुरु भक्ति आरती एवं तत्त्व चर्चा होगी इस अवसर पर मुनि सेवा समिति के अध्यक्ष मुकेश जैन ने सभी समाजजनों से सभी कार्यक्रमों में उपस्तिथ होकर धर्म लाभ लेने का निवेदन किया हैं। एवं साथ ही सकल जैन समाज का सामूहिक वात्सल्य भोज रखा गया हे।