
निःशुल्क मेकअप प्रशिक्षण शिविर का आयोजन
रिपोर्ट सुधीर बैसवार
सनावद / सुप्रसिद्ध सौंदर्य एवं मेकअप विशेषज्ञ रचना गिरी ने रविवार को निःशुल्क मेकअप प्रशिक्षण सेमीनार का आयोजन किया। सेमीनार में बालिकाओं को हेयर कट और मेकअप के गुर सिखाए गए।इसके अलावा बालिकाओं को हर्बल सौंदर्य प्रसाधनों के उपयोग के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। रचना गिरी ने बताया कि अभी तक लगभग 70 बालिकाओं को मेकअप का प्रशिक्षण दे चुकी हैं। बालिकाएं और महिलाएं ब्यूटी पार्लर कोर्स का प्रशिक्षण लेकर आत्मनिर्भर बन सकती हैं और परिवार की आय बढ़ा सकती हैं। सेमीनार की विशेष अतिथि समाजसेवी दीपिका वर्मा,उमा पाटीदार एवं दीपिका दुबे ने 24 नव प्रशिक्षित बालिकाओं को सर्टिफिकेट वितरित किए।प्रशिक्षु बालिका मुस्कान चौहान ने बताया कि मेकअप का प्रशिक्षण लेने के बाद ब्यूटी पार्लर में रोजगार मिला है और अब आत्मनिर्भर बन गई है। सेमीनार के आयोजन में मीनाक्षी पटेल,प्रीतिका गोस्वामी,मयूरी कुमरावत,विपाशा बिरला,पूजा पटेल,श्रद्धा पटेल,आरती धीमन का सराहनीय सहयोग रहा।