
नाभावंशी फूलमाली समाज युवा संगठन ने किया युवक युवतियों के परिचय सम्मेलन का आयोजन
सनावद / नाभावंशी फूलमाली समाज युवा संगठन द्वारा रविवार को विवाह योग्य युवक-युवतियों का परिचय सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन में समाज की 105 ग्रामों की समितियों से जुड़े समाजजनों ने बड़ी संख्या में भागीदारी की। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विधायक सचिन बिरला ने समाज के युवाओं को परिचय सम्मेलन के सफल आयोजन की बधाई दी। विधायक ने समाजजनों की मांग पर फूलमाली समाज के सामुदायिक भवन के विस्तार हेतु विधायक निधि से 5 लाख रु तथा सांसद ज्ञानेश्वर पाटील की ओर से सांसद निधि से 5 लाख रु प्रदान करने की घोषणा की। समाज के युवाओं ने विधायक के समक्ष मांग रखी कि लंबे से बंद मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के खंडवा जिले के पोर्टल को शीघ्र खुलवाया जाए। ताकि तीर्थनगरी ओंकारेश्वर में फूलमाली समाज के आगामी सामूहिक विवाह समारोह में नव वर-वधुओं को मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का लाभ मिल सके। इस पर विधायक ने कहा कि फूलमाली समाज के प्रतिनिधिमंडल के साथ भोपाल स्थित सामाजिक न्याय विभाग में जाकर मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के खंडवा जिले के पोर्टल को खुलवाया जाएगा। विधायक ने समाजजनों को आश्वस्त कि फूलमाली समाज के प्रत्येक नव वर-वधू को मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का लाभ अवश्य मिलेगा।९
विधायक ने कहा कि परिचय सम्मेलनों के आयोजन से विवाह योग्य युवक-युवतियों के रिश्ते तलाश करने में आसानी हो जाती है। प्रदेश की मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव सरकार नारी सशक्तिकरण के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। प्रदेश की बेटियां उच्च शिक्षा प्राप्त कर परिवार और समाज का गौरव बढ़ा रही हैं। युवा संगठन अध्यक्ष नीलेश मालाकार ने बताया कि परिचय सम्मेलन में लगभग 210 युवक-युवतियों के पंजीयन किए गए।युवक-युवतियों ने मंच से अपना परिचय दिया।
इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष मानसिंह राठौर, समाज के केंद्रीय अध्यक्ष नीतेश मालाकार,प्रमुख सलाहकार राकेश मालाकार,युवा संगठन प्रदेश अध्यक्ष डा.प्रवीण मालाकार , सनावद माली समाज अध्यक्ष ओमप्रकाश मालाकार,इंदौर मंडल अध्यक्ष अशो
क मालाकार,बांगड़दा मंडल अध्यक्ष जागेश्वर मालाकार,मुलठान मंडल अध्यक्ष मोतीराम मालाकार, भुवाना मंडल अध्यक्ष डॉ.महेंद्र कुमार मालाकार,खंडवा मंडल अध्यक्ष तुलसीराम मालाकार,पार्षद दुर्गा माली,केतन गेहलोत,नितिन माली,सुनील माली,दुर्गाशंकर पाटीदार,भाजपा नेता मनोज जैन संजय राठौर आदि उपस्थित थे।