
केनरा बैंक ऑफिसर एसोसिएशन लखनऊ इकाई द्वारा आज गोमती नगर स्थित भागीदारी भवन में आम सभा बैठक का आयोजन किया गया जिसमें करीब 500 से अधिक अधिकारी वर्ग के लोगों ने सहभागिता की। बैठक की अध्यक्षता केनरा बैंक ऑफिसर एसोसिएशन के महासचिव के रवि कुमार ने की। उन्होंने अधिकारी वर्ग को बैंकिंग तथा इंडस्ट्री लेवल में होने वाले बदलाव के बारे में विस्तार से बताया तथा वर्क लाइफ बैलेंस का सामंजस्य बिठाने पर जोर दिया।
महासचिव रवि और वरिष्ठ उपाध्यक्ष धनंजय सिंह के नेतृत्व में एक कार्यक्रम भी किया गया जिसके लिए गोमती नगर स्थित संकल्प सेवा में जाकर झुग्गी झोपड़ी में रह रहे बच्चों के लिए स्कूल बैग एवं वाटर बोतल का वितरण किया गया।
बैठक को अंचल प्रमुख महाप्रबंधक रंजीव कुमार ने भी संबोधित किया। इस समारोह में उप महाप्रबंधक संजय कुमार एवं सहायक महाप्रबंधक मुकेश मल्होत्रा भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में संगठन की ओर से ओजीएस अंशुमन सिंह, डीजीएस विवेक श्रीवास्तव, सीएनटी मेंबर श्रीमती सुरभि शर्मा, रीजनल सेक्रेटरी लखनऊ 1 संतोष कुमार, रीजनल सेक्रेटरी लखनऊ 2 विवेक सोनकर तथा लखनऊ अंचल के विभिन्न क्षेत्रीय कार्यालय से आए हुए रीजनल सेक्रेटरी उपस्थित रहेl