
E-Paperhttps://bharatsamvadtv.live/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gifUncategorized
जनजातीय नायकों के योगदान पर व्याख्यानमाला
रिपोर्ट सुधीर बैसवार
सनावद/ श्रीरेवा गुर्जर महाविद्यालय सनावद में आयोजित “जनजातीय गौरव” कार्यक्रम में जनजातीय नायकों के योगदान पर व्याख्यान माला का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता शासकीय महाविद्यालय बड़वाह की प्राचार्य डॉ मंगला ठाकुर ने जनजातीय नायकों के कृतित्व, संघर्ष,समर्पण एवं योगदान पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला। प्रारंभ में अतिथि परिचय ग्रंथपाल योगेंद्र जोशी ने दिया। इस दौरान समिति सदस्य लेखराम पटेल,डायरेक्टर मीनाक्षी भावसार,प्राचार्य डॉ.अनुराग गीते, प्राध्यापकगण और बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ.रीतेश डोंगरे ने किया व आभार प्रदर्शन गीते ने किया।