भारत संवाद न्यूज से ब्यूरो रिर्पोट
संवाददाता:फतेहपुर
मलवा विकास खंड के रेवाड़ी बुजुर्ग गांव में निचली रामगंगा नहर पुल में कूड़ा कचरा के साथ फंसे एक दर्जन से अधिक मृत मवेशियों के शवों की दुर्गंध से लोग परेशान है। नहर विभाग की उदासीनता से एक हफ्ते से राहगीरों का निकलना दुश्वार हो रहा है।
मलवा विकास खंड के रेवाड़ी सहित दर्जनों गांवों के संपर्क मार्ग को जोड़ने वाला निचली रामगंगा नहर में बने पुल में एक हफ्ते से मृत मवेशियों के एक दर्जन से अधिक शव फँसे है। पुल में कूड़े कचरे के साथ मृत मवेशियों के शव सड़ गए है। कौवा व कुत्ते शवो को नोच नोच कर खा रहे हैं।
मवेशियों के शवों की सड़ांध से आसपास के लोग व राहगीर खासा परेशान है>>
समस्या को देखते हुए समाजसेवी भाजपा कार्यकर्ता अजीत कुमार सैनी ने सिंचाई मंत्री से शिकायत कर पुल पर फंसे मृत पशुओं को हटवाए जाने की मांग किया। वही शिकायतकर्ता अजीत कुमार सैनी का कहना है कि नहर विभाग के अधिकारी उदासीन है कोई ध्यान नहीं दे रहा है।
शवों को साफ कराया जाए जिससे दुर्गन्ध से राहत मिल सके। यहां से निकलने पर सांस लेना दुश्वार है। जानवरों के शव पुल में फंसे है जिनके सड़ने से फैली दुर्गन्ध बीमारियों को दावत दे रही है।
इस बाबत नहर विभाग के अधिकारी से फोन पर वार्ता की गई तो उनका कहना रहा कि जल्द ही शवों को हटवा कर सफाई कराई जायेगी।
शुभम गुप्ता भारत संवाद न्यूज़ के फ़तेहपुर ब्यूरो हैं. शुभम गुप्ता वर्तमान में भारत संवाद न्यूज़ ग्रुप के टीवी, वेब सहित भारत संवाद न्यूज़ समूह के सभी प्लेटफॉर्म्स के लिए योगदान दे रहे हैं.
Back to top button
error: Content is protected !!