भारत संवाद न्यूज से ब्यूरो रिर्पोट
संवाददाता
फतेहपुर। जन औषधि दिवस के अवसर पर शुक्रवार को बिंदकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान बिंदकी विधायक जय कुमार सिंह ‘जैकी’ ने अस्पताल का निरीक्षण कर मरीजों को फलों का वितरण किया।
स्तन कैंसर जांच मशीन का निरीक्षण:
विधायक ने अस्पताल में हाल ही में लगाई गई स्तन कैंसर जांच मशीन का निरीक्षण किया और अस्पताल कर्मचारियों को इसकी उपयोगिता के बारे में लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए।
सरकार कर रही है स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार:>
विधायक ने कहा कि प्रदेश सरकार आम जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए लगातार प्रयासरत है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ. धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि अस्पताल में मरीजों को बेहतर इलाज और सुविधाएं दी जा रही हैं।
अधिकारियों व कार्यकर्ताओं की उपस्थिति
इस मौके पर भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष मधुराज विश्वकर्मा, मंडल अध्यक्ष पूरन सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य पिंटू सिंह गौतम, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि काजू साहू समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
शुभम गुप्ता भारत संवाद न्यूज़ के फ़तेहपुर ब्यूरो हैं. शुभम गुप्ता वर्तमान में भारत संवाद न्यूज़ ग्रुप के टीवी, वेब सहित भारत संवाद न्यूज़ समूह के सभी प्लेटफॉर्म्स के लिए योगदान दे रहे हैं.
Back to top button
error: Content is protected !!