भारत संवाद न्यूज ब्यूरो रिर्पोट
संवाददाता: फतेहपुर
गुलाबी नारी उत्थान समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक की अध्यक्ष हेमलता पटेल के नेतृत्व में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। इसमें भ्रष्टाचार, महिला उत्पीड़न और जनसमस्याओं के शीघ्र समाधान की मांग की गई।
लेखपाल पर लगे गंभीर आरोप:
ज्ञापन में ग्राम सुजानपुर (बहुआ, अयाह शाह) के लेखपाल धर्मवीर पर गंभीर आरोप लगाते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की गई। आरोपों के अनुसार—
विकास कार्यों में लापरवाही, जैसे रास्ता पुराई, खेल मैदान, सुंदरीकरण, कूड़ा प्रबंधन, खलिहान, गौशाला और गरीबों के पट्टे की जमीन की पैमाइश नहीं कराना।
गांव की राजनीति में संलिप्तता और अवैध कब्जेदारों को संरक्षण देना।
प्रमाण पत्र सत्यापन के नाम पर आर्थिक शोषण और पद का दुरुपयोग करना।
टोल वसूली रोकने और महिला उत्पीड़न मामलों पर जल्द कार्रवाई की मांग
बांदा-सागर मार्ग का ध्वस्त बाईपास रोड जब तक नहीं बनता, तब तक जिंदपुर टोल प्लाजा पर टोल वसूली रोकी जाए।
थानों में महिला उत्पीड़न मामलों की सुनवाई शीघ्र करने और न्याय सुनिश्चित करने की मांग।
ग्राम सुजानपुर में जर्जर बिजली लाइनों को बदलकर लाइन शिफ्टिंग की जाए।
सैकड़ों ग्रामीणों ने किया समर्थन:
इस अवसर पर सुमन, कमला, शहरुन, सरला सिंह, आमना रानी, वंदना, रामू, शिव, संतोष, राजू, रंजन, नफीस, रमेश समेत सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।
शुभम गुप्ता भारत संवाद न्यूज़ के फ़तेहपुर ब्यूरो हैं. शुभम गुप्ता वर्तमान में भारत संवाद न्यूज़ ग्रुप के टीवी, वेब सहित भारत संवाद न्यूज़ समूह के सभी प्लेटफॉर्म्स के लिए योगदान दे रहे हैं.
Back to top button
error: Content is protected !!