
झाबुआ के पारा में आज हिंदू संगठन कें लागो का आक्रोश देखने को मिला हे… धर्मांतरण के खिलाफ सभी एक जुट हुए ओर पारा नगर में पुलिस ओर धर्म परीवरतन करवाने वालो की अर्थी निकाल कर पुतला भी फुक दिया… साथ ही जमकर नारेबाजी की हे…ओर चौकी के सामने ही धरने पर संगठन के लोग बैठ गए……
वही पूरे मामले को लेकर थाना प्रभारी झाबुआ का कहना हे कि धर्मांतरण को लेकर शिकायत आई थी….परंतु चौकी प्रभारी वहा मौजूद नहीं थी जिस कारण कार्यवाही नहीं हो पाई….अब इस मामले को लेकर कार्यवाही की जा रही हे…..
पूरा मामला इस प्रकार हे जैसा पीड़ित ने आवेदन दिया हे…
नाम-राकेश पिता खुमान भाबर उम्र 31 साल निवासी ग्राम बेहडवी चौकी पारा
थाना कोतवाली झाबुआ मो.नं.-9752323555
ने अपने कथन में बताया कि मैं ग्राम बेहड़वी
रहता हूँ, तथा खेती किसानी का काम करता हूँ। मेरे गाँव का कालिया पिता कसना परमार और मडिया पिता नाहरसिंह सपनिया एवं कालिया पिता लालु परमार तीनो पिछले सात आठ दिन से मुझे बोल रहे है कि तुम्हारे देवी देवता कोई काम के नहीं है तुम हमारा क्रिस्चन धर्म अपना लो तो तुमको गाड़ी, मुफ्त में शिक्षा और स्वास्थ्य की व्यवस्था की जाएगी तुम अपना हिन्दु धर्म छोड़कर ईसाई बन जाओ दुनिया में प्रभु ईसु से बढकर कोई नही है। कल दिनांक 17.03.2025 को दिन करीब 11.00 बजे मैं और चैनसिंह पिता सुकराम भाबर, जोगडिया पिता सरताप भाबर, केवनसिंह पिता डुंगा जाति भाबर, अरविन्द पिता अक्कु भाबर हमारे गाँव के प्राथमिक स्कूल के पास खड़े थे तभी कालिया परमार, मडिया सपनिया और कालिया पिता लालु परमार तीनो आये व हम तीनो को धर्म परिवर्तन करने के लिये लालच देने लगे तभी वहाँ पर कलम पिता सरताप भाबर एवं
कबान पिता झिल्लु भाबर व अन्य लोग वहां पर आ गये उन्होने इन तीनो को बोला कि तुम क्यो लालच दे रहे हो तो यह वहां से चले गये। फिर हमने यह बात कैलाश पिता भंगड़ा चौहान निवासी ग्राम पाटबयड़ी और गोपाल पिता प्रकाश हिहोर निवासी ग्राम लखपुरा एवं कमलेश मावी निवासी ग्राम आम्बा व अन्य लोगो को घटना की बात बताकर व साथ लेकर आज चौकी पर आवेदन देने आया हूँ, यही मेरे कथन है। कथन पढकर देखा मेरे कहे अनुसार लिखे होने से हस्ताक्षर किया ।