*भ्रष्टाचार का भेंट चढ़ रहा 15 लाख रुपए की लागत से मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सामुदायिक भवन निर्माण*
रिपोर्टर @ दीपक कुमार गर्ग
शहडोल – जिम्मेदारों की सहमति से जयसिंहनगर क्षेत्र में लगातार जारी भ्रष्टाचार एक ऐसा ही मामला जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायत दरोडी में सामने आया है यहां पर मुख्यमंत्री ग्राम सड़क अवसंरचना योजना के तहत ग्राम पंचायत दरोडी में 15 लाख रुपए की लागत से बनाए जा रहे सामुदायिक भवन के निर्माण कार्य में ग्रामीणों ने ठेकेदार पर घटिया सामग्री का उपयोग करने का आरोप लगाते हुए विभाग से जांच करवाने की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि सरपंच सचिव उपयंत्री ठेकेदार सभी लोगों की मिलीभगत से हो रहे भवन निर्माण में लापरवाही बरती जा रही है। और शासकीय राशि का बंदर बांट किया जा रहा बन रहे भवन मे टूटे फूटे ईंटों का इस्तेमाल कर घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि ठेकेदार भवनों का निर्माण उचित मापदंडों के अनुरूप नहीं कर रहा है। जिससे ग्रामीणों ने निर्माण कार्य तथा गुणवत्ता की जांच करवाने पर अड़े हुए हैं। लोगों का कहना है कि मुख्यमंत्री ग्राम सड़क अवसंरचना योजना के तहत 15 लाख रुपए की लागत से बन रहा भवन के निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार खुल कर सामने आया है। जिसमें देखा गया है कि भवन निर्माण कार्य में घटिया सामग्री के साथ टूटे फूटे ईंटों का इस्तेमाल कर ठेकेदार के द्वारा निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। भवनों में घटिया क्वालिटी की रेत ईंट व सीमेंट कम मात्रा में उपयोग कर धड़ल्ले से काम किया जा रहा है। जिससे आने वाले समय में घातक साबित हो सकता है। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार भवन निर्माण के तहत घटिया किस्म की सामग्री इस्तेमाल होना जिम्मेदारों की मिलीभगत स्पष्ट साबित हो रहा जहां की खास बात यह है कि यह सारा काम ठेकेदार व अधिकारियों की मिलीभगत से हो रहा है।
बिना सूचना बोर्ड के शुरू कर दिया काम
शासन के निर्देशानुसार किसी भी शासकीय निर्माण कार्य में कार्य प्रारंभ कराने से पहले निर्माण एजेंसी का नाम, लागत संबंधित इंजीनियर या अधिकारी का नाम व मोबाइल नंबर लगाना होता है। जिसके कारण लोगों को भवन की लागत व अन्य जानकारी हो सके, लेकिन यहां तो बिना सूचना बोर्ड ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया है।
इनका कहना है
इस संबंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी अशोक मरावी से जानकारी ली गई तो उनका कहना है कि मैं अभी तुरंत दिखवा रहा हूं टूटे ईंटों का उपयोग नहीं होना चाहिए