Uncategorized

अग्रहरि वैश्य समाज ने धूमधाम से मनाया समाज का 60वां होली मिलन समारोह

संवाददाता विवेक सिनहा
भारत संवाद न्यूज़
वाराणसी उत्तर प्रदेश
वाराणसी।काशी अग्रहरि वैश्य समाज,वाराणसी मण्डल,हबीबपुरा,पिशाचमोचन,स्थित संस्था के वातानुकूलित समाज भवन में 60 वां होली मिलन कार्यक्रम दिनांक 16 मार्च, 2025 दिन रविवार अपरान्ह 4 बजे से आरम्भ हुआ। कार्यक्रम की शुरुवात दीप प्रज्जवलन से प्रारम्भ हुई।समाज के स्वजातीय अभ्यर्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। समाज के द्वारा उन्हे पुरस्कृत किया गया।आदित्य अग्रहरि म्युजिकल ग्रुप के द्वारा अपना सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। समाज के कोषाध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि ने आय-व्यय विवरण प्रस्तुत किया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर संजीत कुमार गुप्ता (अग्रहरि), कुलपति जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय, बलिया,उ०प्र० रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता उमाशंकर अग्रहरि ने की। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री दिलीप अग्रहरि ने किया।स्वजातीय बन्धुओं की सैकड़ों की संख्या की उपस्थिति में समाज भवन में होली मिलन कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण तरीके से सकुशल सम्पन्न हुआ, जिसमें लोगों ने सुस्वाद भोजन का आनन्द उठाया। कार्यक्रम के दौरान संरक्षकगण,पदाधिकारीगण,कार्यकारिणी सदस्य छोटे लाल,वैद्य ध्रुव कुमार, होरी लाल,विनय अग्रहरि,अजय अग्रहरि,विजय अग्रहरि, श्याम सुन्दर,मदन, रघुनारायण,विनोद, अशोक,अजय एडवोकेट, शम्भू नाथ,किशन,इन्द्रमन सिंह,दयाशंकर,संजय,जगदीश,मनोज,बृजेन्द्र,अभिषेक,हनुमान,राकेश,श्याम,बेचन,पारस,आदि लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!