E-Paperhttps://bharatsamvadtv.live/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gifUncategorized

आगामी त्योहारों को लेकर शांति समिति की बैठक हुई संपन्न

अधिकारी बोले आपसी सौहार्द व शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं -त्योहार 

रिपोर्ट सुधीर बैसवार 

सनावद-आगामी दिनों में हिंदू मुस्लिम समाज के पर्व आने वाले हैं। जिसे लेकर तैयारियां जारी है। वहीं शांतिपूर्ण व आपसी सौहार्द से पर्व व त्यौहार मनाने को लेकर पुलिस की कवायद भी जारी हैं। गांवो के साथ शहर में भी शांति समिति की बैठक के माध्यम से लोगों से चर्चा की जा रही है।सोमवार शाम को पुलिस थाना परिसर में हुई शांति समिति की बैठक में एसडीएम सत्यनारायण दर्रों ने कहा पर्व को अपनी परंपरा के अनुसार मनाएं व किसी भी धर्म के आयोजन की अपनी भव्यता रहती हैं और उसके अनुरूप पिछले वर्षों की तुलना में उसे किए जाएं।

एसडीएम ने बताया होली, रंगपंचमी, शीतला सप्तमी और मुस्लिम समाज के रमजान पर्व को लेकर बैठक की गई। रमजान पर्व को लेकर मस्जिद पर की जाने वाली व्यवस्था के तहत स्थानीय नगर प्रशासन द्वारा प्रकाश व्यवस्था व स्वच्छता के साथ की जाएगी। धार्मिक उत्सव के दौरान होली व पंचमी पर निर्धारित स्थानों पर ही होलिका का दहन करे।👇

 

एसडीओपी अर्चना रावत ने कहा व्यर्थ में किसी तरह का विवाद ना करें और जबरन किसी को रंग न लगाए। पुलिस द्वारा पर्व को लेकर उत्पात मचाने वाले तत्वों पर कड़ी नजर रहेगी। किसी भी होलीका के सामने शासन व प्रशासन के नियमों की अनदेखी नहीं करे।👇

वहीं बैठक में सदस्यों ने नगर के अन्य मुद्दों को लेकर भी चर्चा की। जिस पर अधिकारियों ने स्थानीय प्रशासन की ओर से सीएमओ राजेंद्र मिश्रा को यातायात व अतिक्रमण संबंधी बात को लेकर दिशा निर्देश दिए।

इस दौरान बैठक में तहसीलदार मुकेश मचार, थाना प्रभारी आरएस ठाकुर, सीएमओ राजेन्द्र मिश्रा,  इंदर बिरला, शेख साकेरिन, कय्यूम अशरफी, जर्रार अहमद, नितिन करड़क, जितेंद्र राठौर, गौतम विद्यार्थी, मानसिंह बंटी राठौर, शिशिर देसाई सहित नगर सुरक्षा समिति के सदस्य व अन्य लोग मौजूद रहे।

Sudhir Baiswar

सुधीर बैसवार भारत संवाद न्यूज़ के सनावद तहसील के संवाददाता हैं. सुधीर बैसवार वर्तमान में भारत संवाद न्यूज़ ग्रुप के टीवी,वेब सहित भारत संवाद न्यूज़ समूह के सभी प्लेटफॉर्म्स के लिए योगदान दे रहे हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!