
टीकमगढ़ जिले की जतारा तहसील के बैरवार गांव में एक बार फिर किसान के खेत में अवैध अफीम की खेती पकड़ी है जतारा, एस डी ओपी, अभीषेक गौतम ने शनिवार को अपनी टीम के
साथ बैरवार गांव में छापेमार कार्यवाही की है।एसडीओपी ने बताया कि मुखबिर से बैरवार गांव में अफीम की अवैध फसल की सूचना मिली थी पुलिस बल के साथ छापेमार कार्यवाही की गई किसान के खेत में की गई जांच के दौरान गेहूं की फसल के बीच में छिपाकरअवैध अफीम की फसल लगाई गई थी उन्होंने बताया कि करीब 1500 वर्ग मीटर में अफीम की फसल मिली है अनुमान है कि करीब 100 किलों ग्राम से ज्यादा है जिसकी अनुमानित लागत 35 से 40 लाख होगी फिलहाल टिम जांच में जुटी है पुलिस ने मौके पर पहुंच कर अफीम की अवैध फसल जब्त कर ली है यह घटना जतारा थाना क्षेत्र के बैरवार की है