
विवेकानंद पॉलिक्लिनिक एवं आयुर्विज्ञान संस्थान में वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता
लखनऊ. संवाददाता अमित चावला
विवेकानंद पॉलिक्लिनिक एवं आयुर्विज्ञान संस्थान, लखनऊ के वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता का उद्घाटन संस्थान के प्रमुख स्वामी मुक्तिनाथानंद के द्वारा हुआ। उस दौरान स्वामी रामाधीशनंदा ,कल्याण गांगुली, डॉ विशाल कुमार सिंह, राहुल मित्र, अभिजीत मुखर्जी के साथ साथ प्रतिभागी खिलाड़ी एवं बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित थे। आयोजन की शुरूआत में स्वामी जी ने प्रतिभागी खिलाडियों से परिचय प्राप्त किया। तदोपरांत खुद बल्ला पकड़ कर दो शानदार शॉट लगाकर खेल का ओपचारिक उद्घाटन किया।उस दौरान उनको गेंद स्वामी रामाधिशानद जी ने फेंका.
अपने उद्बोधन में संस्थान के सचिव स्वामी मुक्तिनाथानंद जी ने बताया कि खेल में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागी विजय प्राप्त करते है भले ही वह जीते या हारे। सबसे महत्त्व पूर्ण होता है कि प्रतिभाग करना। उसके बाद खेल की सफलता के लिए अपना आशीर्वाद दिया। इस क्रिकेट प्रतियोगिता में में कुल 12 टीम प्रतिभाग की रही है। इसके अतिरिक्त ट्रैक एंड फील्ड खेलो का भी आयोजन होगा जिसमें 100 मीटर , लॉन्ग जंप, टग ऑफ वार के साथ ही साथ इनडोर खेलो का भी आयोजन होगा जिसमें बैडमिंटन सिंगल, डबल, शतरंज, कैरम, टेबल टेनिस इत्यादि शामिल है। संस्थान के डॉ विशाल सिंह ने जानकारी दी कि विवेकानंद पॉलीक्लिनिक एवं आयुर्विज्ञान संस्थान में हर साल वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। जिसमें संस्थान के कर्मचारी बड़े ही उत्साह के साथ भाग लेते हैं।